इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवक ने अपनी बीमारी से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि युवक अपने पैर में लगी चोट के कारण दो महीनों से तकलीफ में था. पैर का दर्द भूलने के लिए उसने पहले शराब पी, फिर कुछ देर बाद जहर खा लिया. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
युवक से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या
युवक के इस कदम के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस युवक के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है.