इंदौर। शहर की फिजा खराब करने की लगातार कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा (Mahamandaleshwar Radhe Radhe Baba) को एक अज्ञात नंबर से फोन आया और मारने की धमकी दी गई. इस पूरे मामले की सूचना राधे राधे बाबा ने पुलिस प्रशासन को दी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिस नंबर से फोन आया उसकी कॉल डिटेल (Call Detail) लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
जाने से मारने की दी धमकी
महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा को शनिवार को एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन लगाने वाले व्यक्ति ने राधे राधे बाबा को धमकी दी कि यदि एक महीने के अंदर उन्होंने जिस तरह से जावेद अख्तर पर टिप्पणी की उसको लेकर माफी नहीं मांगी, तो वह उनको एक महीने के अंदर खत्म कर देगा. राधे-राधे बाबा ने पूरे मामले की जानकारी आला पुलिस अधिकारियों (Indore Police) को दी.
बाबा के बयानों पर पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस धमकी वाले नंबर को कब्जे में ले लिया है और उसकी लोकेशन के साथ ही संबंधित व्यक्ति के बारे में पुलिस जानकारी खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले में धमकी देने वाले आरोपियों तक पुलिस पहुंच जाएगी. फिलहाल प्राथमिक तौर पर राधे-राधे बाबा के बयानों पर जांच शुरू कर दी है.
नेपाल कंट्री कोड नंबर से आई कॉल
जांच पड़ताल के लिए एडिशनल एसपी राजेश व्यास राधे-राधे बाबा के आश्रम पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि तफ्तीश में पता चला है कि फोन के आगे जिस कंट्री कोड (Nepal Country Code) का जिक्र हुआ है, वह कोड नेपाल का है. हालांकि पुलिस आईएमआई नंबर ट्रेस कर रही है.
बाबा ने जावेद अख्तर पर की थी टिप्पणी
बता दें पिछले दिनों जावेद अख्तर (Jawed Akhtar) ने जिस तरह से बयानबाजी की थी, उस पर कटाक्ष करते हुए राधे-राधे बाबा ने कहा था कि जिन लोगों को तालिबान पसंद हो वह अफगानिस्तान (Afghanistan) चले जाएं. जावेद अख्तर ने कहा था कि भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तालिबान जैसा संगठन है.
राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला स्वाग्त योग्य : महामंडलेश्वर राधे बाबा
बता दें कि राधे राधे बाबा विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़े हुए हैंं. वही राधे राधे बाबा भी कई बार विवादित मामलों में हस्तक्षेप कर चुके हैं. जिस तरह से उन्होंने जावेद अख्तर पर बयान बाजी की और उसके बाद जिस तरह से अज्ञात नंबर से फोन किया गया तो उसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.