ETV Bharat / state

एक दिन देरी से इंदौर ZOO पहुंचेंगे मकाउ और अफ्रीकन ग्रे पैरट - मकाउ

इंदौर(indore)कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (Kamla Nehru Prani Sangrahalaya Indore) में दर्शकों के लिए मकाउ और अफ्रीकन ग्रे पैरट लाने में देरी हो रही है. ये देरी महाराष्ट्र से कार के जरिए आ रहे ड्राइवर की बेंगलुरु और औरंगाबाद बॉर्डर पर RT-PCR रिपोर्ट न मिलने के कारण हो रही है.ड्राइवर ने जो रिपोर्ट सौपी थी वो पुरानी थी इसलिए पक्षियों को लेने के लिए एक दिन की देरी हो रही है.

macau and african grey parrot
मकाउ और अफ्रीकन ग्रे पैरट
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 5:14 PM IST

इंदौर(indore)। कोरोना महामारी (Corona In Indore) जहां इंसान के जीवन को काफी अस्त-व्यस्त कर चुकी है. वहीं अब इस महामारी का प्रभाव वन्यजीवों के ऊपर भी नजर आ रहा है. कोरोना के इसी तरह के एक प्रभाव का मामला सामने आया है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में (Kamla Nehru Prani Sangrahalaya Indore) दर्शकों के लिए मकाउ और अफ्रीकन ग्रे पैरट लाए जा रहे हैं यह नए पक्षी महाराष्ट्र से कार के माध्यम से प्राणी संग्रहालय में लाए जा रहे हैं .महाराष्ट्र बॉर्डर पर कार को आरटी पीसीआर (RT-PCR REPORT) रिपोर्ट नहीं होने के कारण रोक दिया गया है.

एक दिन देरी से इंदौर ZOO पहुंचेंगे पक्षी
ड्राइवर की RT-PCR रिपोर्ट नहीं होने के कारण कार को सीमा पर रोका गया
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार प्राणी संग्रहालय में मौजूद वर्क इन एवरी में दर्शकों के लिए मकाउ और अफ्रीकन ग्रे पैरट बेंगलुरु औरऔरंगाबाद से कार के माध्यम से लाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार के कोविड-19 के कारण महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा पर कार को रोका गया था .जिसमें ड्राइवर की आरटी पीसीआर रिपोर्ट नहीं होने के कारण उसे वहां रोका गया है. हालांकि ड्राइवर ने rt-pcr जांच करा ली है रिपोर्ट आज शाम तक सीमा पर जमा कर दी जाएगी जिसके बाद जल्द ही यह पक्षी कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पहुंचेंगे.

इंदौर में स्वच्छता का साइड इफेक्ट, भूखे कुत्तों का रोज ही निशाना बनते हैं शहर के 200 लोग


ड्राइवर और टीम के पास थी पुरानी आरटी पीसीआर रिपोर्ट

पक्षियों को लेने के लिए बेंगलुरु और औरंगाबाद जाने वाली टीम के पास आर्टिफिशियल रिपोर्ट मौजूद थी. हालांकि यह जांच रिपोर्ट काफी समय पहले की थी. महाराष्ट्र बॉर्डर पर जांच टीम ने निर्धारित समय की जांच रिपोर्ट मांगे जाने के कारण टीम को रोका था. जिसके बाद टीम द्वारा आरटी पीसीआर जांच कराई गई. अब जांच रिपोर्ट जमा करने के बाद बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक यह पक्षी कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पहुंचेंगे. जिसके बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा और अन्य मेडिकल जांच के बाद इन्हें वाक इन एवेरी में छोड़ा जाएगा.


वॉक इन एवरी में बड़ी संख्या में दुर्लभ प्रजाति के पक्षी

डॉक्टर उत्तम यादव के अनुसार प्राणी संग्रहालय में मौजूद वॉक इन एवरी में बड़ी संख्या में दुर्लभ प्रजाति के पक्षी मौजूद है. वहीं यह नए पक्षी एजेंसी द्वारा दर्शकों के लिए लाए जा रहे हैं जल्द ही यह पक्षी प्राणी संग्रहालय में पहुंचेंगे. जिसके बाद कुछ दिनों बाद इन पक्षियों को दर्शकों के लिए रखा जाएगा .हालांकि कोरोनावायरस RTPCR रिपोर्ट के कारण इन पक्षियों को लाने में 1 दिन की देरी हुई है.

इंदौर(indore)। कोरोना महामारी (Corona In Indore) जहां इंसान के जीवन को काफी अस्त-व्यस्त कर चुकी है. वहीं अब इस महामारी का प्रभाव वन्यजीवों के ऊपर भी नजर आ रहा है. कोरोना के इसी तरह के एक प्रभाव का मामला सामने आया है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में (Kamla Nehru Prani Sangrahalaya Indore) दर्शकों के लिए मकाउ और अफ्रीकन ग्रे पैरट लाए जा रहे हैं यह नए पक्षी महाराष्ट्र से कार के माध्यम से प्राणी संग्रहालय में लाए जा रहे हैं .महाराष्ट्र बॉर्डर पर कार को आरटी पीसीआर (RT-PCR REPORT) रिपोर्ट नहीं होने के कारण रोक दिया गया है.

एक दिन देरी से इंदौर ZOO पहुंचेंगे पक्षी
ड्राइवर की RT-PCR रिपोर्ट नहीं होने के कारण कार को सीमा पर रोका गयाकमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार प्राणी संग्रहालय में मौजूद वर्क इन एवरी में दर्शकों के लिए मकाउ और अफ्रीकन ग्रे पैरट बेंगलुरु औरऔरंगाबाद से कार के माध्यम से लाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार के कोविड-19 के कारण महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा पर कार को रोका गया था .जिसमें ड्राइवर की आरटी पीसीआर रिपोर्ट नहीं होने के कारण उसे वहां रोका गया है. हालांकि ड्राइवर ने rt-pcr जांच करा ली है रिपोर्ट आज शाम तक सीमा पर जमा कर दी जाएगी जिसके बाद जल्द ही यह पक्षी कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पहुंचेंगे.

इंदौर में स्वच्छता का साइड इफेक्ट, भूखे कुत्तों का रोज ही निशाना बनते हैं शहर के 200 लोग


ड्राइवर और टीम के पास थी पुरानी आरटी पीसीआर रिपोर्ट

पक्षियों को लेने के लिए बेंगलुरु और औरंगाबाद जाने वाली टीम के पास आर्टिफिशियल रिपोर्ट मौजूद थी. हालांकि यह जांच रिपोर्ट काफी समय पहले की थी. महाराष्ट्र बॉर्डर पर जांच टीम ने निर्धारित समय की जांच रिपोर्ट मांगे जाने के कारण टीम को रोका था. जिसके बाद टीम द्वारा आरटी पीसीआर जांच कराई गई. अब जांच रिपोर्ट जमा करने के बाद बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक यह पक्षी कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पहुंचेंगे. जिसके बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा और अन्य मेडिकल जांच के बाद इन्हें वाक इन एवेरी में छोड़ा जाएगा.


वॉक इन एवरी में बड़ी संख्या में दुर्लभ प्रजाति के पक्षी

डॉक्टर उत्तम यादव के अनुसार प्राणी संग्रहालय में मौजूद वॉक इन एवरी में बड़ी संख्या में दुर्लभ प्रजाति के पक्षी मौजूद है. वहीं यह नए पक्षी एजेंसी द्वारा दर्शकों के लिए लाए जा रहे हैं जल्द ही यह पक्षी प्राणी संग्रहालय में पहुंचेंगे. जिसके बाद कुछ दिनों बाद इन पक्षियों को दर्शकों के लिए रखा जाएगा .हालांकि कोरोनावायरस RTPCR रिपोर्ट के कारण इन पक्षियों को लाने में 1 दिन की देरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.