ETV Bharat / state

Love Jihad Indore : इंदौर में 13 साल की हिंदू बच्ची से लव जिहाद, प्रेमजाल में फंसाया, शादी के लिए किया प्रताड़ित - युवती का नाम बदलकर रूही रख दिया

इंदौर की शिप्रा पुलिस ने लव जिहाद के मामले में मेडिकल स्टोर चलाने वाले युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. ये युवक नाबालिग लड़की को शादी करने के लिए लगातार परेशान कर रहा था. पुलिस ने युवक के खिलाफ लव जिहाद सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. (Love Jihad in Indore) (Medical shopkeeper cheat Hindu girl) (Harassed for marriage youth arrested) (Indore 13 years girl faces love jihad)

Threatened to make photo viral
नाबालिग हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 12:25 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 3:58 PM IST

इंदौर। लव जिहाद का ये मामला इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर शिप्रा थाना क्षेत्र के बूढ़ी बरलाई गाँव का है. गांव में रहने वाले 19 वर्षीय दानिश का क्षेत्र में ही मेडिकल स्टोर है. मेडिकल पर एक नाबालिग लड़की कुछ दवाइयां खरीदने आई. इस दौरान दोनों की जान -पहचान हो गई. इसके बाद 19 वर्षीय दानिश लगातार नाबालिग हिंदू लड़की को मुस्लिम नाम से पुकारने लगा. युवक लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग से संपर्क में रहता था. (Love Jihad Indore) (Indore 13 years girl faces love jihad)

फोटो वायरल करने की धमकी देता था : इस दौरान नाबालिग लड़की की युवक दानिश से दोस्ती हो गई. युवती को उसने अपना हिंदू नाम बताकर दोस्ती की थी. बातचीत के दौरान वह युवती से काफी घुल-मिल गया. इस दौरान युवती भी युवक के साथ काफी घुल-मिल गई. दोनों अक्सर बाहर जाने लगे. इस दौरान युवक ने उसके कुछ फोटो ले लिए. उन्हीं फोटो के माध्यम से वह युवती को लगातार परेशान करने लगा. साथ ही फोटो वायरल कर धमकाने भी लगा.

Threatened to make photo viral
नाबालिग हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया

Bhind Love Jihad: लव जिहाद और आत्महत्या! मौत के दो महीने बाद बहन ने किया ऐसा खुलासा कि नेता-पुलिस की हवाइयां उड़ीं

युवती का नाम बदलकर रूही रख दिया : पिछले दिनों दानिश ने युवती को रूही नाम दे दिया और उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा. इससे युवती काफी परेशान हो गई और उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने इसकी शिकायत शिप्रा पुलिस से की. पुलिस ने युवक दानिश को अपनी हिरासत में लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. इस मामले में सांवेर एसडीओपी पंकज दीक्षित का कहना है कि युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

(Love Jihad Indore) (Indore 13 years girl faces love jihad)

इंदौर। लव जिहाद का ये मामला इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर शिप्रा थाना क्षेत्र के बूढ़ी बरलाई गाँव का है. गांव में रहने वाले 19 वर्षीय दानिश का क्षेत्र में ही मेडिकल स्टोर है. मेडिकल पर एक नाबालिग लड़की कुछ दवाइयां खरीदने आई. इस दौरान दोनों की जान -पहचान हो गई. इसके बाद 19 वर्षीय दानिश लगातार नाबालिग हिंदू लड़की को मुस्लिम नाम से पुकारने लगा. युवक लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग से संपर्क में रहता था. (Love Jihad Indore) (Indore 13 years girl faces love jihad)

फोटो वायरल करने की धमकी देता था : इस दौरान नाबालिग लड़की की युवक दानिश से दोस्ती हो गई. युवती को उसने अपना हिंदू नाम बताकर दोस्ती की थी. बातचीत के दौरान वह युवती से काफी घुल-मिल गया. इस दौरान युवती भी युवक के साथ काफी घुल-मिल गई. दोनों अक्सर बाहर जाने लगे. इस दौरान युवक ने उसके कुछ फोटो ले लिए. उन्हीं फोटो के माध्यम से वह युवती को लगातार परेशान करने लगा. साथ ही फोटो वायरल कर धमकाने भी लगा.

Threatened to make photo viral
नाबालिग हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया

Bhind Love Jihad: लव जिहाद और आत्महत्या! मौत के दो महीने बाद बहन ने किया ऐसा खुलासा कि नेता-पुलिस की हवाइयां उड़ीं

युवती का नाम बदलकर रूही रख दिया : पिछले दिनों दानिश ने युवती को रूही नाम दे दिया और उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा. इससे युवती काफी परेशान हो गई और उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने इसकी शिकायत शिप्रा पुलिस से की. पुलिस ने युवक दानिश को अपनी हिरासत में लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. इस मामले में सांवेर एसडीओपी पंकज दीक्षित का कहना है कि युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

(Love Jihad Indore) (Indore 13 years girl faces love jihad)

Last Updated : Aug 5, 2022, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.