इंदौर। देश में बढ़ रहे मजहबी कट्टरवाद लव जिहाद (love jihad) और धर्मांतरण (conversion) के खिलाफ अब विश्व हिंदू परिषद(Vishwa Hindu Parishad) देशभर में जन जागरण अभियान चलाने जा रहा है. इसके अलावा लव जिहाद को लेकर व्यापक रणनीति भी तैयार की गई है. जिसके तहत लव जिहाद कानून को केंद्र में भी लागू कराने की मांग की जाएगी. वहीं लव जिहाद का शिकार हुई युवतियों और महिलाओं की घर वापसी भी व्यापक पैमाने पर कराई जाएगी.
लव जिहाद के खिलाफ केंद्र स्तर पर कानून की मांग: गौरतलब है कि मध्यपदेश समेत देशभर में लव जिहाद के तहत हिंदू युवतियों और महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है. जिसके फलस्वरूप विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी जैसे संस्थाएं पीड़ित महिलाओं को जिहादियों से मुक्ति दिला कर परिजनों के पास उनकी वापसी(ghar wapsi rashtriya abhiyan) कराने के लिए अभियान चला रही हैं. विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक इंदौर और आसपास ही इस अभियान के तहत बीते 3 महीने में 100 से ज्यादा युवतियों को लव जिहाद से मुक्त कराया गया है. इसके अलावा देशभर में करीब 5000 युवतियों और महिलाओं को जिहादियों के चंगुल से छुड़ाकर मुक्त कराया गया है. यही वजह है कि विश्व हिंदू परिषद जैसी संस्थाएं अब लव जिहाद के खिलाफ कानून को केंद्र स्तर पर लागू करने की मांग कर रही हैं. हालांकि लव जिहाद के खिलाफ मध्य प्रदेश के अलावा अन्य 7 राज्यों में कानून प्रभावी है.
'मेरी नाबालिग बेटी को बचा लो साहब ! वो वैसे ही मारी जाएगी जैसे दिल्ली में श्रद्धा के साथ हुआ'
वीएचपी का घर वापसी राष्ट्रीय अभियान: इस्लामिक कट्टरवाद एवं धर्मांतरण जैसे तमाम विषयों को लेकर इंदौर में चल रही प्रबंध समिति व प्रयानसी मंडल की तीन दिवसीय बैठक में व्यापक चिंतन किया जा रहा है. ऐसे तमाम मामलों को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने बताया देश में चल रहे लव जिहाद, मुस्लिम घुसपैठ जनसंख्या असंतुलन और बढ़ती इस्लामी जिहादी हिंसा और गौ हत्या रोकने के विषय पर केंद्रीय स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया इसे लेकर बहुसंख्यक समाज में जन जागरूकताा अभियान चलाया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी से बहुसंख्यक वर्ग को जोड़ने के लिए भी अभियान चलाया गया है. जिसमें करीब 72 लाख से अधिक हित चिंतक बनाए गए हैं. जिसमें 15 लाख से अधिक माता बहनें और 35 लाख से अधिक युवा इसमें शामिल हैं. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री ने कहा नए सिरे से विभिन्न मुद्दों पर जन जागरण के लिए विश्व हिंदू परिषद ने 1 लाख 23 हजार गांव तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है.
अयोध्या के बाद काशी मथुरा की बारी: इंदौर में चल रही विश्व हिंदू परिषद की बैठक में केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अयोध्या के राम मंदिर के बाद अब काशी और मथुरा जैसे 30 स्थानों को भी मुक्त कराने की पहल होगी. इसके अलावा वक्फ बोर्ड की मनमानी और ईसाई धर्मांतरण के खिलाफ भी व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी. जिससे कि बहुसंख्यक हिंदू समाज के हितों की रक्षा की जा सके.