ETV Bharat / state

BJP नेता के भतीजे के साथ लूट, नगदी और मोबाइल लेकर फरार आरोपी - BJP नेता के भतीजे के साथ लूट

इंदौर में बीजेपी मीडिया प्रभारी के भतीजा के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. आरोपी युवक से नगदी और एक मोबाइल लेकर फरार हो गए.

Looted with nephew of BJP leader
BJP नेता के भतीजे के साथ लूट
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 2:50 AM IST

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले दिन प्रति दन बुलंद होते जा रहे हैं. इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में बीजेपी मीडिया प्रभारी का भतीजा अपनी बाइक से जा रहा था उसी दौरान कुछ बदमाशों ने निशाना बनाया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में आरोपी की तलाश में जुट गए है.

चाकू दिखाकर छीना बैग

रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी का भतीजा शुभम तिवारी अपनी बाइक से घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान जब वह रावजी बाजार ब्रिज पर पहुंचा तो पीछे से दो बाइक सवार आए और उन्होंने चाकू की नोक पर चलती गाड़ी से ही मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी के भतीजे शुभम तिवारी के बैग को छीनने का प्रयास किया. इसी दौरान शुभम बाइक समेत गिर गया उसके बाद आरोपियों ने चाकू की नोक पर शुभम का बैग छीना और तेज रफ्तार गाड़ी को लेकर फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

फरियादी ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश काफी तेज गति से दूसरे चौराहों से होते हुए भाग निकले. इसके बाद मीडिया प्रभारी के भतीजे ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी भी की. जिस जगह पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया उस जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ ही चौराहा से होकर जिस और बदमाश गए वहां के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस को अभी तक इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई खास सफलता नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कैश और मोबाइल लेकर फरार

मीडिया प्रभारी का भतीजा शुभम देर रात अपने काम से घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसके पास मौजूद बैग को लूट लिया. बैग में 4000 नगद और एक मोबाइल फोन था, जिसे बदमाश लूट कर फरार हो गए.

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले दिन प्रति दन बुलंद होते जा रहे हैं. इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में बीजेपी मीडिया प्रभारी का भतीजा अपनी बाइक से जा रहा था उसी दौरान कुछ बदमाशों ने निशाना बनाया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में आरोपी की तलाश में जुट गए है.

चाकू दिखाकर छीना बैग

रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी का भतीजा शुभम तिवारी अपनी बाइक से घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान जब वह रावजी बाजार ब्रिज पर पहुंचा तो पीछे से दो बाइक सवार आए और उन्होंने चाकू की नोक पर चलती गाड़ी से ही मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी के भतीजे शुभम तिवारी के बैग को छीनने का प्रयास किया. इसी दौरान शुभम बाइक समेत गिर गया उसके बाद आरोपियों ने चाकू की नोक पर शुभम का बैग छीना और तेज रफ्तार गाड़ी को लेकर फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

फरियादी ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश काफी तेज गति से दूसरे चौराहों से होते हुए भाग निकले. इसके बाद मीडिया प्रभारी के भतीजे ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी भी की. जिस जगह पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया उस जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ ही चौराहा से होकर जिस और बदमाश गए वहां के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस को अभी तक इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई खास सफलता नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कैश और मोबाइल लेकर फरार

मीडिया प्रभारी का भतीजा शुभम देर रात अपने काम से घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसके पास मौजूद बैग को लूट लिया. बैग में 4000 नगद और एक मोबाइल फोन था, जिसे बदमाश लूट कर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.