इंदौर। शहर में रिश्वत खोरो पर लगाम कसने के लिए लोकायुक्त टीम लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. लोकायुक्त टीम ने मानपुर थाने पर कार्रवाई की जिसमें आरक्षक राजीव कुमार को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
आरोपी राजीव कुमार शस्त्र लाइसेंस के चरित्र सत्यापन के लिए इमरान पटेल से सौलह हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था. बातचीत के दौरान पांच हजार में बात हो गयी थी. जिसके बाद फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस इंदौर को की गई. सूचना के बाद लोकायुक्त ने टीम बनाकर मानपुर थाने पर कार्रवाई की गई और आरक्षक राजीव को थाना परिसर में पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.