इंदौर । लॉक डाउन में दस किलो एमडी ड्रग्स शहर में खपाई गई. ये हैरान करने वाला खुलासा किया है पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी ने. 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स के मामले में एक के बाद एक कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. अभी तक 26 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
अब तक 26
70 करोड़ की एमडी ड्रग्स के मामले में क्राइम ब्रांच अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सभी आरोपी एक ही बात कह रहे हैं कि वे लॉकडाउन में इस रैकेट से जुड़े . लॉक डाउन में उन्होंने लगभग 10 किलो एमडी ड्रग्स शहर में खपाई. इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात, राजस्थान और मुंबई से आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
लॉक डाउन में काम ठप हुआ, तो बने तस्कर
गिरफ्त में आए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में ये बात सामने आई है कि सभी आरोपी टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल और हैदराबाद के वेद प्रकाश व्यास से लॉकडाउन के दौरान जुड़े. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई एमडी ड्रग्स की खेप मंगवाई और उन्हें शहर में अलग अलग जगहों पर खपाया.
इंदौर ड्रग्स कनेक्शन में हाई प्रोफाइल 'आंटी' गिरफ्तार, होटल व पब में नाम बदलकर सप्लाई करती थी कोकीन
सप्लाई चेन तोड़ने की कोशिश में पुलिस
पुलिस ने हैदराबाद से वेद प्रकाश व्यास और टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल से 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद की थी.इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक के बाद एक देश के अलग-अलग राज्यों से कई ड्रग तस्करों को चिह्नित किया. इन तस्करों की जल्द ही गिरफ्तार हो सकती है.