इंदौर। जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं पूरी तरह से स्वस्थ होकर मरीज अपने घर भी लौट रहे हैं. इंदौर के तीन हॉस्पिटल से 57 मरीज डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे. इसके साथ ही कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या अब तक 1100 के पार पहुंच चुकी है, जबकि अभी 1096 मरीजों का इलाज चल रहा है. इस तरह वर्तमान में इंदौर में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या इलाज किए जा रहे मरीजों की संख्या से अधिक हो गई है, जो अच्छी बात है.
57 मरीज हुए डिस्चार्ज
तीन अस्पतालों से 57 मरीज डिस्चार्ज किये गये हैं. इनमें 33 मरीज अरविंदो हॉस्पिटल, 22 मरीज इण्डेक्स हॉस्पिटल और दो मरीज एमआरटीबी हॉस्पिटल के शामिल हैं. 13 मई 2020 को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 13 मई तक कुल 18 हजार 537 सैम्पल जांच के लिए लैब भेजे गए थे. इसमें से 2238 मरीज पॉजिटिव पाये गये. इलाज के दौरान कोरोना की वजह से 96 मरीजों की मृत्यु हुई है. 13 मई तक कुल 1046 मरीजों का सफल इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया. डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 1103 तक पहुंच गई है, वहीं इलाजरत मरीज 1096 हैं.
चार कंटेनमेंट क्षेत्र हुए डिनोटिफाइड
कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार साईं रॉयल पाल्म कॉलोनी रंगवासा राऊ, कादंबरी नगर सिलीकान सिटी रोड, लीला विहार कॉलोनी राऊ, राम रहीम कॉलोनी राऊ को 13 मई 2020 से कंटेनमेंट क्षेत्र से डिनोटिफाइड किया गया है. एडीएम अभय बेडेकर द्वारा रिपोर्ट के अनुसार इंदौर शहर के ऐसे कंटेनमेंट क्षेत्र जिनमें 21 दिन से अधिक अवधि में कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. इन क्षेत्रों में प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न कार्रवाई की गई है.