बुरहानपुर। जिले में प्रतिबंध के बावजूद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक नदी से रेत निकालने का काम कर रहे थे. इसी दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया. और सभी मजदूर नदी में ही फंस गए. ताजा मामला ताप्ती नदी और उसकी सहायक नदी उतावली के संगम स्थल नागझिरी घाट का है.
दरअसल रेत का का अवैध परिवहन जिले में धड़ल्ले से जारी है. इसी कड़ी में नदी से रेत निकालकर कुछ मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली में भर रहे थे. तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में डूब गया. जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कुछ मजदूरों ने नदी में कूदे और तैरकर अपनी जान बचाई. वहीं कुछ मजदूरों को नाविकों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.