इंदौर: भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर जन्मस्थली स्मारक महू पर माल्यार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ही मंत्री जीतू पटवारी को फटकार लगाई. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को लोगों और पत्रकारों के सामने फटकार लगाई.
जीतू पटवारी मुख्यमंत्री की पत्रकारों से चर्चा के दौरान पत्रकारों की माइक आईडी को इधर-उधर करने लगे, जिससे नाराज होकर कमलनाथ ने जीतू पटवारी को कहा कि 'तुम ही कर लो तुम ही कर लो तुम बोलो मैं चला जाता हूं'.
कमलनाथ के इतना कहते ही जीतू पटवारी सकपका गए और माइक आईडी हटाने को लेकर सफाई देने लगे.
कमलनाथ की फटकार के बाद जीतू पटवारी ने अपने काम को लेकर सफाई दी जिस पर कमलनाथ ने ध्यान नहीं दिया. मुख्यमंत्री कमलनाथ की फटकार के बाद जीतू पटवारी अन्य कार्यक्रमों से नदारद नजर आए. वैसे तो जीतू पटवारी कमलनाथ सरकार में कद्दावर मंत्री माने जाते हैं और कांग्रेस के एक चर्चित चेहरों में से एक है. जीतू पटवारी राहुल गांधी की कोर कमेटी के भी खास माने जाते हैं.