इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अचानक इंदौर पहुंचे (kamalnath in indore). इंदौर में प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुलनाथ भी मौजूद रहे. तकरीबन आधे घंटे तक उन्होंने प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी उन्होंने प्रदीप मिश्रा से चर्चा की.
प्रदीप मिश्रा ने राहुल गांधी की प्रशंसा की: कमलनाथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को उज्जैन में छोड़कर इंदौर पहुंचे. यहां पर प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे नकुलनाथ भी थे. तकरीबन आधे घंटे तक उन्होंने प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की (kamalnath meet pandit pradeep mishra) और उनका आशीर्वाद लिया. भारत जोड़ो यात्रा के बारे में प्रदीप मिश्रा को भी जानकारी दी. इस दौरान प्रदीप मिश्रा ने भी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जिस तरह से राहुल गांधी पैदल चल रहे हैं, उसकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी छोटे से छोटे आदमी से मुलाकात कर रहे हैं, यह काबिले तारीफ है.
मोदी के बाद महाकाल के दर पर राहुल गांधी, किसे मिलेगा आशीर्वाद, देखें तस्वीरें
राहुल की तारीफ सुन भावुक हुए कमलनाथ: प्रदीप मिश्रा द्वारा जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल की तरीफ की. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भावुक हो गए. पूर्व सीएम ने कहा कि हम तो 7 दिन से मर रहे हैं, वह सुबह 6 बजे उठ जाते हैं और 24 किलोमीटर से कम नहीं चलते हैं. राहुल गांधी ने यह लक्ष्य बना रखा है. फिलहाल यह मुलाकात काफी अहम बताई जा रही है, क्योंकि अभी तक कथावाचक प्रदीप मिश्रा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर हमेशा सुर्खियों में बने रहते थे, लेकिन इस बार उन्होंने जिस तरह से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की तो इसके परिणाम क्या होते हैं यह देखने लायक रहेंगे.