इंदौर। पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी और पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं की जान को खतरा है. विजयवर्गीय ने ममता दीदी पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में फिलहाल ऐसी स्थिति है कि किसी की तस्वीर पर भी माला चढ़ा सकती है. भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए वहां पर काम करना चुनौती भरा है. हमेशा हिंसा करने वाली पार्टी के सामने बिना हिंसा के कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के लिए चुनौती है और मेरे सहित वहां जितने भी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, उन सभी को जान का खतरा है.
दरअसल कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल में आंदोलन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद सोशल मीडिया पर यह मैसेज वायरल हुआ था कि कैलाश विजयवर्गीय ने जान का खतरा बताया है.
कमलनाथ पर साधा निशाना
वहीं कमलनाथ के नारियल वाले बयान पर पलटवार करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की कमलनाथ जी नारियल लेकर चलें या नारियल का पेड़ लेकर उन पर कोई भरोसा नहीं करता है. 15 महीने की सरकार में लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखा है. विजयवर्गीय ने निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज के राज में प्रदेश का विकास हो रहा था, लेकिन कमलनाथ के राज में प्रदेश का विकास रुक गया था और कमलनाथ जी और उनके मंत्रियों का विकास हो रहा था.
सांवेर में बीजेपी की जीत का दावा
सांवेर विधानसभा को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वहां पर मुझे कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं दिखता है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि सांवेर में भारी मतों से बीजेपी जीत दर्ज करेगी.