इंदौर। प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी आज सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रही है. किसानों की समस्याओं को लेकर किए जा रहे इस आंदोलन को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी के कारण ये कदम उठाना पड़ा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई, जिसके कारण प्रदेश की जनता को प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि कमलनाथ सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. सरकार से युवा, बुजुर्ग और महिलाओं से लेकर किसी भी वर्ग को फायदा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वह उज्जैन में हो रहे विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं.
बता दें कि भाजपा पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर किसानों की समस्याओं और बिजली बिल को लेकर प्रदर्शन कर रही है. यह प्रदर्शन कमलनाथ सरकार को घेरने के लिए किया जा रहा है, जिसमें बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे.