इंदौर। एमबीबीएस के पाठ्यक्रम (MBBS Syllabus) में डॉक्टर हेडगेवार (Dr. Hedgewar) और पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) के विचारोंं को शामिल करने के मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) जैसे नेताओं को पाठ्यक्रमों में शामिल किया गयाा है तो हेडगेवार और पंडित दीनदयाल के नाम पर आपत्ति नहीं करना चाहिए.
लोकतंत्र में सभी विचारों को सम्मान देने की परंपरा
उन्होंने कहा, पाठ्यक्रमों में सभी तरह की विचारधारा को महत्व दिया जाना चाहिए. क्योंकि भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) में सभी महापुरुषों को सम्मान दिए जाने की परंपरा रही है. इसलिए कांग्रेस (Congress) को अपनी संकुचित मानसिकता से बाहर आना चाहिए. इस दौराान विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में होने जा रहे उपचुनाव पर प्रतिक्रियाा देते हुए कहा कि वहां हम पूरी ताकत से लड़ेंगे. उपचुनाव उपचुनाव में हमें तंत्र और हिंसा से भी मुकाबला करना है.
सीएम भूपेश बघेल के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ब्राम्हण समाज के बारे में की थी टिप्पणी
प्रदेश में बिजली को लेकर कंट्रोल में है हालात
एमपी में बिजली संकट (Power Crisis in MP) पर प्रतिक्रिया देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, बिजली को लेकर हालात नियंत्रण में है. इसलिए नारायण त्रिपाठी को इस विषय की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आदिवासियों के मसले पर विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते आदिवासियों के लिए क्या किया? कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने विभिन्नन मुद्दों चर्चा की.