इंदौर। अपनी छह प्रमुख मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से हड़ताल पर चल रहे जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को सामूहिक इस्तीफा सौंपा. इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने राज्य सरकार द्वारा लिखित में आश्वासन देने के बाद ही काम पर लौटने की बात कही.
प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में जूनियर डॉक्टरों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया. इस नाटक के माध्यम से जूनियर डॉक्टरों से जुड़ी घटनाओं को दिखाया गया, ताकि सरकार को पता लग सकें कि डॉक्टर्स किन परिस्थितियों में काम करते हैं.
JUDA Strike: मरीजों पर पड़ी दोहरी मार, डॉक्टर के बिना नहीं हो रहा इलाज
दरअसल, जूनियर डॉक्टरों की छह सूत्री मांगों को लेकर राज्य भर में हड़ताल की जा रही हैं. इस बीच जबलपुर उच्च न्यायालय द्वारा हड़ताल को अवैध घोषित किए जाने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे दे दिया. शहर में भी जुडा (JUDA) ने मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित को सामुहिक इस्तीफा सौंपा था.
सरकार कर रही वादाखिलाफी
एमवाय अस्पताल परिसर में नुक्कड़ नाटक कर जूनियर डॉक्टरों ने नाराजगी जताई. इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी भी की. जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि सरकार उनके साथ लगातार वादाखिलाफी कर रही हैं.