इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने बढ़ने कोरोना संकट और दवाईयों की कमी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का ध्यान चुनाव पर नहीं कोरोना पर है. कांग्रेस के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने स्तर पर कोरोना रोकथाम के लिए काम करें.
डंडे के बल पर महामारी से नहीं निपटा जा सकता
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने बीजेपी विधायकों पर रेमडेसिविर बांटने के आरोप लगाए. पटवारी ने कहा कि इंजेक्शन बांटने का काम डॉक्टर का होना चाहिए जो बीजेपी के विधायक कर रहे हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को संभालना है लेकिन डंडे के बल पर महामारी से नहीं निपटा जा सकता है. इस दौरान जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज पीएम से बात नहीं करते क्योंकि वो डरे हुए हैं.
अस्पतालों में मची है लूट
इस दौरान जीतू पटवारी ने अस्पतालों की मनमानी को लेकर भी निशाना साधा. जीतू पटवारी ने कहा कि अस्पतालों में लूट मची हुई है. ऑक्सीजन की कमी को लेकर बीजेपी कमलनाथ पर आरोप लगा रही है, बीजेपी को शर्म आनी चाहिए. जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस आखिरी सांस तक इस महामारी से लड़ेगी.