ETV Bharat / state

कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज और केस दर्ज का मामला, जीतू पटवारी और विधायक ने की डीआईजी से मुलाकात - इंदौर जीतू पटवारी न्यूज

कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया था. इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री और विधायकों पर जमकर लाठीचार्ज कर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया था. इन तमाम मुद्दों को लेकर गुरुवार को पूर्व मंत्री और विधायक सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने इंदौर डीआईजी से मुलाकात की और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की.

Jitu Patwari met DIG
जीतू पटवारी ने की डीआईजी से मुलाकात
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 10:43 PM IST

इंदौर। इंदौर में कांग्रेस कमेटी द्वारा किए गए कलेक्टर कार्यालय पर मौन प्रदर्शन के दौरान हुए बलवा और कांग्रेसियों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर न्याय संगत कार्रवाई की मांग की है. दरअसल इंदौर में कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता और कांग्रेसी विधायकों ने धार्मिक आयोजनों की अनुमति को लेकर राजवाड़ा से कलेक्टर कार्यालय तक मौन प्रदर्शन किया था. कलेक्टर कार्यालय पर कुछ कार्यकर्ताओं ने विवाद की स्थिति निर्मित की.

जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज सहित वाटर कैनन का उपयोग किया था. इसके बाद पुलिस ने कांग्रेसियों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. जिसको लेकर गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं सहित पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला ने डीआईजी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

जीतू पटवारी और विधायक ने की डीआईजी से मुलाकात

प्रशासन पर भेदभाव करने के लगाए आरोप

डीआईजी से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और विधायक संजय शुक्ला ने प्रदेश सरकार और इंदौर प्रशासन पर आरोप लगाए है. जीतू पटवारी का कहना है कि मध्य प्रदेश में एक ओर तो बीजेपी अलग-अलग तरह के आयोजन कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर जब कांग्रेस कार्यकर्ता धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति लेने के लिए पहुंचे तो उन पर लाठियों से हमला कर दिया.

कांग्रेस को भारी पड़ा विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर किया लाठचार्ज, पूर्व मंत्री और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला भी दर्ज

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि कांग्रेसी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे, तो वहां पर योजनाबद्ध तरीके से प्रशासन ने उनके ऊपर लाठियों से हमला कर दिया. कांग्रेस विधायक ने डीआईजी से यह भी मांग कि जिन पुलिसकर्मियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ बदसलूकी की है. उन पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए.

कल कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था. इस कार्यक्रम के दौरान कई कांग्रेसियों पर केस दर्ज किया गया था. इस मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और विधायक संजय शुक्ला ने ज्ञापन सौंपा है. मामले की डांच की जाएगी. जो भी तथ्य होंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

- मनीष कपूरिया, डीआईजी, इंदौर

इंदौर। इंदौर में कांग्रेस कमेटी द्वारा किए गए कलेक्टर कार्यालय पर मौन प्रदर्शन के दौरान हुए बलवा और कांग्रेसियों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर न्याय संगत कार्रवाई की मांग की है. दरअसल इंदौर में कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता और कांग्रेसी विधायकों ने धार्मिक आयोजनों की अनुमति को लेकर राजवाड़ा से कलेक्टर कार्यालय तक मौन प्रदर्शन किया था. कलेक्टर कार्यालय पर कुछ कार्यकर्ताओं ने विवाद की स्थिति निर्मित की.

जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज सहित वाटर कैनन का उपयोग किया था. इसके बाद पुलिस ने कांग्रेसियों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. जिसको लेकर गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं सहित पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला ने डीआईजी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

जीतू पटवारी और विधायक ने की डीआईजी से मुलाकात

प्रशासन पर भेदभाव करने के लगाए आरोप

डीआईजी से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और विधायक संजय शुक्ला ने प्रदेश सरकार और इंदौर प्रशासन पर आरोप लगाए है. जीतू पटवारी का कहना है कि मध्य प्रदेश में एक ओर तो बीजेपी अलग-अलग तरह के आयोजन कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर जब कांग्रेस कार्यकर्ता धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति लेने के लिए पहुंचे तो उन पर लाठियों से हमला कर दिया.

कांग्रेस को भारी पड़ा विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर किया लाठचार्ज, पूर्व मंत्री और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला भी दर्ज

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि कांग्रेसी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे, तो वहां पर योजनाबद्ध तरीके से प्रशासन ने उनके ऊपर लाठियों से हमला कर दिया. कांग्रेस विधायक ने डीआईजी से यह भी मांग कि जिन पुलिसकर्मियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ बदसलूकी की है. उन पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए.

कल कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था. इस कार्यक्रम के दौरान कई कांग्रेसियों पर केस दर्ज किया गया था. इस मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और विधायक संजय शुक्ला ने ज्ञापन सौंपा है. मामले की डांच की जाएगी. जो भी तथ्य होंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

- मनीष कपूरिया, डीआईजी, इंदौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.