ETV Bharat / state

Jeetu Patwari Brother Arrest : पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का फरार दूसरा भाई भी पुलिस की गिरफ्त में, एक भाई पहले हो चुका गिरफ्तार

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का फरार दूसरे भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक भाई पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मामला किसान आंदोलन के दौरान हुए बवाल का है.

Jeetu Patwari Brother Arrest
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का फरार दूसरा भाई भी पुलिस की गिरफ्त में
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 10:25 AM IST

इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में करीब 4 पहले किसान आंदोलन के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई भारत पटवारी व अन्य लोगों ने जमकर उत्पात मचाया था. आरोप है कि कुछ लोगों पर जानलेवा हमला भी किया था. इस पूरे मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई भारत पटवारी, नाना पटवारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त से लगातार फरार चल रहे थे.

फरार चल रहा था : जीतू पटवारी के राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस भाइयों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी. लेकिन आचार संहिता के चलते पुलिस ने जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो वहीं इस मले में एक और भाई भारत पटवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी रुबीना मेजबानी के मुताबिक किसान आंदोलन के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई भारत पटवारी पर जानलेवा हमला का प्रकरण दर्ज हुआ था. इस मामले में वह फरार चल रहा था.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो बदमाश गिरफ्तार : आजकल आचार संहिता लगी हुई है. पुलिस द्वारा तमाम स्थानों पर निगरानी की जा रही है. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे हैं. जिसके बाद दोनों ही बदमाशों को पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है. बदमाशों के नाम शैलेंद्र उर्फ बाबा और कपिल सुयवंशी हैं. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. एसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और खुलासे भी हो सकते हैं.

इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में करीब 4 पहले किसान आंदोलन के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई भारत पटवारी व अन्य लोगों ने जमकर उत्पात मचाया था. आरोप है कि कुछ लोगों पर जानलेवा हमला भी किया था. इस पूरे मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई भारत पटवारी, नाना पटवारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त से लगातार फरार चल रहे थे.

फरार चल रहा था : जीतू पटवारी के राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस भाइयों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी. लेकिन आचार संहिता के चलते पुलिस ने जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो वहीं इस मले में एक और भाई भारत पटवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी रुबीना मेजबानी के मुताबिक किसान आंदोलन के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई भारत पटवारी पर जानलेवा हमला का प्रकरण दर्ज हुआ था. इस मामले में वह फरार चल रहा था.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो बदमाश गिरफ्तार : आजकल आचार संहिता लगी हुई है. पुलिस द्वारा तमाम स्थानों पर निगरानी की जा रही है. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे हैं. जिसके बाद दोनों ही बदमाशों को पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है. बदमाशों के नाम शैलेंद्र उर्फ बाबा और कपिल सुयवंशी हैं. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. एसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और खुलासे भी हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.