ETV Bharat / state

DAVV के प्रश्न पत्र विवाद में जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, सभी प्रश्नों को माना गया सही

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों आयोजित किए गए ओपन बुक एग्जाम के एक प्रश्न पत्र पर विवाद हुआ था. इस विवाद की जांच के लिए बनाई गई कमेट ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:01 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों ओपन बुक एग्जाम आयोजित किए गए थे. ओपन बुक परीक्षा के दौरान जारी किए गए प्रश्न पत्र को लेकर विवाद भी सामने आया था. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा जांच कमेटी के माध्यम से प्रश्न पत्र की जांच कराने की बात कही गई थी, अब जांच कमेटी ने पूरे मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

DAVV के प्रश्न पत्र विवाद में जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा ओपन बुक एग्जाम के दौरान एमजे (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म) के एक प्रश्न पत्र को लेकर एनएसयूआई द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी और प्रश्न पत्र को निरस्त करने की मांग की गई थी. जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा जांच कमेटी बनाकर प्रश्नपत्र के प्रश्नों की जांच कर कार्रवाई करने की बात की गई थी.

एनएसयूआई ने एमजे के प्रश्न पत्र में कांग्रेस और भाजपा से जुड़े प्रश्न पूछे जाने पर आपत्ति दर्ज कराकर गलत ठहराया था. जांच कमेटी द्वारा जांच के दौरान प्रश्नों को सही पाते हुए, किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया गया है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा के अनुसार जांच कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपी गई है. कमेटी ने प्रश्न पत्र के जिन प्रश्नों पर आपत्ति ली थी, उन्हें सही माना है. वो प्रश्न विषय से जुड़े पाए गए हैं. ऐसे में किसी भी तरह के बदलाव की संभावनाएं नहीं हैं और कमेटी ने किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए प्रश्न पत्र को सही माना गया है, उसी के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों ओपन बुक एग्जाम आयोजित किए गए थे. ओपन बुक परीक्षा के दौरान जारी किए गए प्रश्न पत्र को लेकर विवाद भी सामने आया था. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा जांच कमेटी के माध्यम से प्रश्न पत्र की जांच कराने की बात कही गई थी, अब जांच कमेटी ने पूरे मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

DAVV के प्रश्न पत्र विवाद में जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा ओपन बुक एग्जाम के दौरान एमजे (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म) के एक प्रश्न पत्र को लेकर एनएसयूआई द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी और प्रश्न पत्र को निरस्त करने की मांग की गई थी. जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा जांच कमेटी बनाकर प्रश्नपत्र के प्रश्नों की जांच कर कार्रवाई करने की बात की गई थी.

एनएसयूआई ने एमजे के प्रश्न पत्र में कांग्रेस और भाजपा से जुड़े प्रश्न पूछे जाने पर आपत्ति दर्ज कराकर गलत ठहराया था. जांच कमेटी द्वारा जांच के दौरान प्रश्नों को सही पाते हुए, किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया गया है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा के अनुसार जांच कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपी गई है. कमेटी ने प्रश्न पत्र के जिन प्रश्नों पर आपत्ति ली थी, उन्हें सही माना है. वो प्रश्न विषय से जुड़े पाए गए हैं. ऐसे में किसी भी तरह के बदलाव की संभावनाएं नहीं हैं और कमेटी ने किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए प्रश्न पत्र को सही माना गया है, उसी के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.