इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले मनीष ने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल किया. लेकिन जब युवती ने वीडियो कॉल रिसीव नहीं किया तो युवक ने एक वीडियो मैसेज भेज कर अपनी जान दे दी. वीडियो में युवक कह रहा है 'तुम्हें मजाक लग रहा है ना' और उसके बाद वीडियो खत्म हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी के बाद मनीष ने सुसाइड किया. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया.
युवक की चाय की दुकान : पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक क्षेत्र में ही रहने वाली एक युवती से संपर्क में था. युवक ने पिछले दिनों एक मॉल के पास चाय की दुकान भी खोली थी. लेकिन अधिकतर समय मोबाइल पर वह अपनी प्रेमिका से बात करता था. इस मामले में परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है युवक काफी दिनों से क्षेत्र में ही रहने वाली युवती से प्रेम करता था. पिछले दिनों युवती मनीष की किसी बात को लेकर नाराज हो गई थी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
परिजनों के बयान लिए : पुलिस के अनुसार युवती ने कुछ दिनों से मनीष से बात करना बंद कर दी थी. इसके चलते मनीष परेशान हो गया. युवक ने उसे वीडियो कॉल भेजकर कहा "तुम्हें हर बात मजाक लगती है तो देख लो वीडियो" और उसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मनीष और युवती के बीच चैटिंग मोबाइल में मिली है. पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने परिजनों के बयानों और वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.