इंदौर। इंदौर में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. हीरा नगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर में रहने वाले आशीष साहू नामक 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा बताया गया कि रात 11 बजे वह जब घर में अकेला था. तब उसने सुसाइड किया. परिजन जब घर पर लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था और टीवी की आवाज भी काफी तेज थी.
इंदौर में युवक ने किया सुसाइड, कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी, 4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा
पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है : इसके बाद परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़ा गया और अंदर देखा गया था वह उसने सुसाइड कर लिया था. उसके कानों में हेड फोन लगा था. उसे तत्काल उसे हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार उसने मोबाइल का डाटा साफ कर दिया था. वहीं व्हाट्सएप भी डिलीट कर दिया गया. पुलिस जांच अधिकारी कृष्णलाल गुराडिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.