इंदौर। शहर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पति, सास, ससुर द्वारा दहेज के लिए परेशान करने के कारण आत्महत्या कर ली. मृतका की 6 माह की बेटी भी है. इस घटना की सूचना मिलते ही महिला के मायके वाले मौके पर पहुंचे. महिला के परिजनों ने पति सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस से की है. परिजनों का कहना है कि उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.
दहेज में दिए 25 लाख : इंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाली काजल द्वारा सुसाइड करने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. काजल की मां दुर्गा ने बताया कि उसकी की शादी 16 माह पहले हुई थी. काजल की 6 महीने की बेटी भी है. दहेज के लिए आए दिन काजल के साथ मारपीट की जाती थी. बेटी को खुश रखने के लिए उसने 25 लाख नगद भी ससुराल वालों को दिए थे. इसके बाद भी उसे परेशान किया जाता रहा. बीती रात को भी काजल के साथ उसके पति, सास और अन्य लोगों द्वारा मारपीट की गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
दोनों पक्षों के बयान दर्ज : इस मामले में पुलिस ने मायके पक्ष के परिजनों के बयान लिए हैं. परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए कि पति सहित अन्य लोगों ने उसकी हत्या की है. पुलिस इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सख्त सजा दे. बताया जाता है कि महिला ने अपनी बच्ची को पलंग पर सुला दिया और उसके बाद जान दे दी. इस मामले में डीसीपी आरके सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान लिए गए हैं. जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.