ETV Bharat / state

Indore Weapons Smuggling: ये कार है या हथियारों की दुकान! 40 पिस्तौल, 36 मैगजीन और 5 कारतूस बरामद - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर पुलिस ने खरगोन में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. कार में सवार तस्कर पुलिस से सामना होने पर जंगल के पास कार छोड़ कर फरार हो गए. कार की तलाशी लेने पर 40 पिस्तौल, 36 मैगजीन और पांच कारतूस बरामद हुए हैं, पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी हुई है. (Indore Weapons Smuggling) (Indore Police seized illegal weapons) (40 Pistols 36 Magazines seized in Khargone)

Indore Weapons Smuggling
खरगोन में 40 पिस्तौल 36 मैगजीन 5 कारतूस बरामद
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 12:41 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 2:20 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने एक कार से 40 पिस्तौल और 36 मैगजीन सहित अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि ''एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इंदौर के राऊ इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा में पंजीकृत एक कार को रोका. पुलिस से बचने के लिए चालक ने कार की गति बढ़ा दी और भागते समय पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी''.

Weapons Smuggling in Indore : इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों से तीन पिस्टल व एक कट्टा जब्त किया

जंगल में वाहन छोड़कर भागे बदमाश: अधिकारी ने कहा कि ''कार में सवार चार बदमाश इंदौर से करीब 90 किलोमीटर दूर खलघाट पहुंचे, जहां उन्होंने फिर से एक पुलिस वाहन और बैरियर को टक्कर मार दी. लगातार पीछा करने और पुलिस की नाकेबंदी के बाद अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य खरगोन जिले के सनावद इलाके में कार छोड़कर घने जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से कम से कम 40 पिस्तौल, 36 मैगजीन और पांच कारतूस बरामद हुए. अधिकारी ने कहा कि फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है और हथियारों के स्रोत का पता लगाया जा रहा है''.

(Indore Weapons Smuggling) (Indore Police seized illegal weapons) (Indore Police Action) (40 Pistols 36 Magazines seized in Khargone)

इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने एक कार से 40 पिस्तौल और 36 मैगजीन सहित अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि ''एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इंदौर के राऊ इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा में पंजीकृत एक कार को रोका. पुलिस से बचने के लिए चालक ने कार की गति बढ़ा दी और भागते समय पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी''.

Weapons Smuggling in Indore : इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों से तीन पिस्टल व एक कट्टा जब्त किया

जंगल में वाहन छोड़कर भागे बदमाश: अधिकारी ने कहा कि ''कार में सवार चार बदमाश इंदौर से करीब 90 किलोमीटर दूर खलघाट पहुंचे, जहां उन्होंने फिर से एक पुलिस वाहन और बैरियर को टक्कर मार दी. लगातार पीछा करने और पुलिस की नाकेबंदी के बाद अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य खरगोन जिले के सनावद इलाके में कार छोड़कर घने जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से कम से कम 40 पिस्तौल, 36 मैगजीन और पांच कारतूस बरामद हुए. अधिकारी ने कहा कि फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है और हथियारों के स्रोत का पता लगाया जा रहा है''.

(Indore Weapons Smuggling) (Indore Police seized illegal weapons) (Indore Police Action) (40 Pistols 36 Magazines seized in Khargone)

Last Updated : Nov 2, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.