इंदौर। शनिवार को इंदौर के लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने ETV BHARAT से खास बातचीत में कहा कि लोकतंत्र की अभी के दौर में हत्या हो चुकी है साथ ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस निश्चित तौर पर सरकार बनाएगी और कमलनाथ काफी अच्छा काम मध्य प्रदेश में कर रहे हैं प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को लेकर शास्त्री (Anil Shastri) ने कहा कि इन कार्यक्रमों में जनता के पैसों की फिजूलखर्ची की गई है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पैसों की बर्वादी: इंदौर पहुंचे अनिल शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में चुनी हुई सरकार को गिरा कर बीजेपी ने यहां पर सरकार बनाई वह लोकतंत्र की हत्या है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए हुए प्रवासी भारतीयों ने जिस तरह से हंगामा किया उससे देश के साथ ही मध्य प्रदेश के साथ ही इंदौर की छवि भी खराब हुई है और यह जनता के पैसों की फिजूलखर्ची है. जिस तरह से मध्य प्रदेश सरकार ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है यह पूरी तरीके से आने वाले असेंबली चुनाव की तैयारी है.
कांग्रेस आलाकमान को सलाह: इस बार मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाएगी तो वही अनिल शास्त्री ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को यह भी नसीहत दी है कि जिस तरह से कांग्रेस में अन्य पार्टी के लोग आकर शामिल हो जाते हैं और फिर उन्हें बड़ी जवाबदारी दी जाती है उससे जो लोग सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं उनमें घबराहट उत्पन्न होती है शीर्ष नेतृत्व को सालों से काम कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखना चाहिए और जो लोग नई पार्टी से आते हैं उन्हें धीरे-धीरे आगे बढ़ाना चाहिए.
छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने सरकार पर कसा तंज, सब नौटंकी है, आधा फीसद भी नहीं हुआ निवेश
राम मंदिर शिलान्यास को लेकर PM खड़े किए सवाल: अनिल शास्त्री ने राम मंदिर निर्माण के दौरान जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिलान्यास को लेकर कहा कि पहले भी देश में कई प्रधानमंत्री हुए लेकिन कभी भी उन्होंने धार्मिक तौर पर इस तरह के आयोजन नहीं किए लेकिन वह भी कर सकते थे. प्रधानमंत्री को इस तरह के कार्यक्रमों से दूरी बनानी चाहिए. शास्त्री ने कहा कि कोर्ट का फैसला कांग्रेस की सरकार में आता और देश के प्रधानमंत्री कांग्रेस के होते तो निश्चित तौर पर वह राम मंदिर निर्माण शिलान्यास के दौरान वहां पर शिलान्यास करने नहीं जाते. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी एक अच्छे नेता है और उन्होंने जिस तरह से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है वह काबिले तारीफ है और निश्चित तौर पर इसके कारण कई जगह पर बदलाव हो सकते हैं.