इंदौर: शहर के सदर थाना क्षेत्र में तीन तलाक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक 60 वर्षीय पत्नी को बुजुर्ग पति ने तीन तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया. फिलहाल पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की है और साथ ही महिला की शिकायत पर 3 तलाक सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. महिला ने पुलिस से कहा कि इस बुढापे में अब वो कहां जाएगी. उसके शौहर ने सिर्फ जुबानी 3 बार तलाक कहा और घर से बाहर निकाल दिया.
पति की दूसरी शादी: दरअसल मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है जहां बड़वाली चौकी में रहने वाले शकील नामक व्यक्ति ने महिला से दूसरी शादी साल 2003 में की थी. लेकिन बच्चे ना होने के चलते आए दिन मारपीट करता रहता था. पत्नी कई बार थाने में जाकर पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत कर चुकी है. जिसके बाद गुस्साए पति ने अपनी 60 वर्षीय पत्नी को तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शकील के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: इस पूरे मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि "वृद्ध महिला को जहां बच्चे नहीं हो रहे थे तो वही कुछ बीमारी से भी वह काफी दिनों से परेशान चल रही थी. जिसके कारण वह वह मानसिक रुप से काफी ज्यादा डरी सहमी रहती है. वह पति से बीमारी के इलाज के लिए पैसे मांगती थी तो पति मारपीट कर अभद्रता करता था. पहले तो परिजन को पूरे मामले की जानकारी देकर पति को समझाई दी गई लेकिन उसके बाद भी लगातार पति अलग-अलग तरह से प्रताड़ित करता था. इसी के बाद परेशान होकर पीड़िता ने अपने बुजुर्ग पति की पुलिस को तीन तलाक संबंधित शिकायत कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जल्द आरोपी की गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है."