इंदौर। मध्यप्रदेश में सूदखोर बेलगाम हैं. इनसे प्रताड़ित कई लोग सुसाइड कर चुके हैं. अब शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सूदखोरों से परेशान होकर जान दे दी. इससे पहले उसने वीडियो बनाकर प्रताड़ना का जिक्र किया. पुलिस ने वीडियो जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही जिन लोगों ने प्रताड़ित किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आजाद नगर इलाके में रहने वाले वीरेंद्र मसाला कारोबारी थे. उन्होंने अपने घर में सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी मंगलवार सुबह कारोबारी के दोस्त नेपाली ने पुलिस को दी.
वीडियो में बताई व्यथा : पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मसाला कारोबारी का शव उसी के घर में पड़ा था. जब पुलिस ने जांच की तो एक वीडियो कारोबारी के मोबाइल में मिला. वीडियो में वह बता रहा है कि उसे रुपयों को लेकर शंकर शर्मा, राजू पाल, सुनील रायकवार हद से बाहर परेशान कर रहे हैं. उसने इनसे 10 परसेंट ब्याज पर रुपए उधार लिए थे. लेकिन ये राशि चुकाने के बाद भी ये लोग लगातार परेशान कर रहे हैं. वीडियो में कारोबारी कह रहा है कि वह बर्बाद हो गया है और उसकी जमीन भी बिक गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपियों की तलाश : कारोबारी ने बताया कि ये सूदखोर आए दिन उसके गोदाम पर आकर अपशब्द कहते हैं. इन लोगों से परेशान वह अपने बच्चों की फीस भी नहीं भर पा रहा है. उसने वीडियो में पुलिस कमिश्नर से संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई. वहीं थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी का कहना है कि मोबाइल फोन को जब्त कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिन लोगों का कारोबारी ने वीडियो में नाम लिया है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.