ETV Bharat / state

Indore Crime News: व्यापारी की आखों में मिर्ची डालकर लूटा, CCTV के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

इंदौर में बुधवार रात एक व्यापारी को निशाना बनाते हुए 2 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Indore Trader looted police investigation
व्यापारी की आखों ने मिर्ची डालकर लूटा
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 1:19 PM IST

इंदौर। लूट ये वारदात इंदौर पंढरीनाथ थाना क्षेत्र की है. कपिल नामक व्यापारी अपने एक अन्य कर्मचारी के साथ 1 लाख 30 हजार रुपये बैग में लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जब वह कांग्रेस कार्यालय के पीछे गली में पहुंचे तो दो बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्ची डालकर और चाकू अड़ाकर लूटपाट की. इसके बाद फरियादी ने शिकायत पुलिस से की.

बदमाशों का सुराग नहीं : पंढरीनाथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. लेकिन फिलहाल कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एएसपी बीएस तोमर का इस मामले में कहना है कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है. बता दें इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं. इंदौर शहर की सड़कों पर रात में निकलने में लोग अब डरने लगे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें..

पुलिया से गिरने से शख्स की मौत : शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली-रन्नौद मार्ग पर स्थित सजाई गांव के पास बने सिंध नदी की पुलिया से एक अधेड़ की गिरने से मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर रन्नौद पुलिस ने जांच की. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी का कहना है कि आज-पड़ोस के गावों में मृतक के फ़ोटो के जरिए पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही पुलिस हादसा या आत्महत्या दोनों ही जंगल पर जांच कर रही है.

इंदौर। लूट ये वारदात इंदौर पंढरीनाथ थाना क्षेत्र की है. कपिल नामक व्यापारी अपने एक अन्य कर्मचारी के साथ 1 लाख 30 हजार रुपये बैग में लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जब वह कांग्रेस कार्यालय के पीछे गली में पहुंचे तो दो बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्ची डालकर और चाकू अड़ाकर लूटपाट की. इसके बाद फरियादी ने शिकायत पुलिस से की.

बदमाशों का सुराग नहीं : पंढरीनाथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. लेकिन फिलहाल कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एएसपी बीएस तोमर का इस मामले में कहना है कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है. बता दें इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं. इंदौर शहर की सड़कों पर रात में निकलने में लोग अब डरने लगे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें..

पुलिया से गिरने से शख्स की मौत : शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली-रन्नौद मार्ग पर स्थित सजाई गांव के पास बने सिंध नदी की पुलिया से एक अधेड़ की गिरने से मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर रन्नौद पुलिस ने जांच की. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी का कहना है कि आज-पड़ोस के गावों में मृतक के फ़ोटो के जरिए पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही पुलिस हादसा या आत्महत्या दोनों ही जंगल पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.