भोपाल। रामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए भीषण हादसे के बाद मौके पर अभी भी रेस्क्यू चल रहा है. अभी एक और बॉडी की तलश की जा रही है. राज्य सरकार की ओर से पीड़ितों को राहत एवं इलाज के निर्देश देने के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. आज सुबह इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले एप्पल हॉस्पिटल पहुंचकर हादसे के घायलों एवं उनके परिजनों से चर्चा की. हॉस्पिटल के बाद सीएम शिवराज सीधे स्नेह नगर स्थित घटनास्थल पहुंचे. मौके पर उन्होंने मंदिर परिसर और बावड़ी का मुआयना किया.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी : वहीं हादसे में अब एकमात्र गुमशुदा की भी सक्रियता से तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी रहेगा. सीएम ने कहा कि रातभर वह खुद भी रेस्क्यू ऑपरेशन और अधिकारियों के संपर्क में रहे. जो व्यक्ति अभी भी लापता है, उसको ढूंढ़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बावड़ी से पानी खाली किया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया है. घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं. प्रकरण के आधार पर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अभी हमारी प्राथमिकता प्रभावितों को निःशुल्क इलाज एवं राहत देना है.
खुले कुएं-बावड़ी ढंकने के आदेश : मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहत राशि भेजी है, जो पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश भर में कुआं और बावड़ी की लिस्ट बनेगी. राज्य सरकार ने आदेश दिए हैं कि प्रदेश में जहां भी कुएं और बावड़ी खुले होंगे, सभी ढंके जाएंगे. इसके बावजूद यदि कोई घटना होगी तो इसमें दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. इस घटना में भी एफआईआर कर ली गई है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
अव्यवस्थाओं पर भड़के पीड़ित परिजन : इंदौर में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पीड़ितों का गुस्सा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने ही अव्यवस्थाओं को लेकर छलक गया. एमवाय हॉस्पिटल से लौटते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने ही पीड़ित परिजनों ने प्रशासन की लापरवाही और दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने नारेबाजी की. इस दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो पीड़ितों के परिजन विधायक पर भी भड़क गए. पीड़ित परिजनों का कहना है कि प्रशासन ने रेसिपी ऑपरेशन चलाने में देरी की. जिसके कारण मौतों का आंकड़ा 36 तक पहुंच गया. वहीं, अभी तक 35 शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है शुक्रवार सुबह 19 शवों को परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया गया है .