इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. उसी के बाद से वह डिप्रेशन में चल रहा था. परिजनों का कहना है कि इसी सदमे में आकर उसने इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठाया है. वहीं पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि युवक की शादी 10 साल पहले हुई थी. सुसाइड की ये घटना शुक्रवार रात की है.
पत्नी को प्रेमी के साथ देखा : आत्महत्या की इस घटना के बाद मल्टी के परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार शहर की भीम नगर मल्टी में रहने वाले नवीन खर्राटे ने अपनी जान दे दी. परिजनों का कहना है कि युवक की पत्नी के किसी युवक से अवैध संबंध हैं. एक दिन उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद वह काफी परेशान चल रहा था. हालांकि युवक को उसके दोस्तों ने काफी समझाया लेकिन व डिप्रेशन से बाहर नहीं निकल पा रहा था.
ये खबरें भी पढ़ें... |
एक और सुसाइड केस : बता दें कि एक दिन पहले ही शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले मनीष ने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल कर जान दे दी थी. जब युवती ने वीडियो कॉल रिसीव नहीं किया तो युवक ने एक वीडियो मैसेज भेज कर अपनी जान दे दी. वीडियो में युवक कह रहा है 'तुम्हें मजाक लग रहा है ना' और उसके बाद वीडियो खत्म हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी के बाद मनीष ने सुसाइड किया. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त कर जांच शुरू की.