इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं फांसी लगाते इंटीरियर डिज़ाइनर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें घंटों वह सोफे पर बैठ कर पहले सोचती रही और उसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. (indore suicide case) (interior designer women suicide in indore)
4 पन्नों का मिला सुसाइड नोट: घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 114 के कंचन विहार की है. कंचन विहार में रहने वाली करुणा शर्मा की मौत के मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं मृतका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें कई तरह की जानकारी दी है, प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी सामने आ रही है कि करुणा शर्मा ने 4 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें उसने बचपन से अब तक के संघर्ष का जिक्र किया है, कहां से पढ़ाई की और कितनी तकलीफ झेली.
सुसाइड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: इतना ही नहीं डिजाइनिंग के कोर्स से वह जीवन में क्या हासिल करना चाहती थी उसका भी जिक्र करते हुए अत्याचार करने वाले मोन, प्रतिभा और आदित्य अग्रवाल के साथ कुछ और नाम भी लिखे हैं कि यह लोग परेशान करते रहे हैं. उन्होंने पैसा दिया और फायदे की बात करते हुए लाभ लेने लगे. कुछ लोगों से करुणा ने पैसे भी लिए थे. उन्होंने तंग करना शुरू कर दिया. तीनों से पैसे मांगे तो दबाव बनाने लगे. फिलहाल घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें डिजाइनर घंटों पहले सोफे पर बैठी हुई नजर आती है और उसके कुछ घंटे बाद वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (indore suicide case) (interior designer women suicide in indore) (indore police found suicide note)