ETV Bharat / state

Indore News: जिला अस्पताल में स्टाफ का पता नहीं, रिक्शे में हुई महिला की डिलीवरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बेहतर स्वास्थ सुविधाओं को लेकर कई योजनाएं चला रहे हैं. लेकिन इंदौर के जिला हॉस्पिटल की हालत खराब है. एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए उसके परिजन जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन वहां पर कोई भी स्टाफ नजर नहीं आया तो गर्भवती महिला ने रिक्शे में बच्चे को जन्म दे दिया. उसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.

delivery to rickshaw woman
रिक्शे हुई महिला को डिलीवरी
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 4:52 PM IST

इंदौर। जिला हॉस्पिटल में रिक्शा चालक मदन सोलंकी क्षेत्र में ही रहने वाली महिला को डिलीवरी के लिए लेकर पहुंचा. उसके साथ परिजन भी थे. जब वह जिला हॉस्पिटल में महिला को लेकर पहुंचा तो कोई भी वार्ड बॉय या अन्य हॉस्पिटल के कर्मचारी मौजूद नहीं था. इधर, महिला को ऑटो रिक्शा में काफी दर्द होने लगा. इसके बाद उसने ऑटो रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दे दिया. गंभीर स्थिति को देखते हुए ऑटो चालक रिक्शे को हॉस्पिटल के अंदर ही ले गया और जहां पर वार्ड था, उसके बाहर ले जाकर खड़ी कर दी. इसके बाद हॉस्पिटल में मौजूद कर्मचारियों ने महिला की सुध ली और उसका ट्रीटमेंट शुरू किया.

अपने पिता का हत्यारा बेटा गिरफ्तार : इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में रंगपंचमी के दिन बेटे ने पिता की मामूली बात को लेकर हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने काफी तलाश करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी बेटे हितेश ने बेरहमी से अपने पिता को ईंट से सिर में वार कर घायल कर दिया था. उपचार के दौरान वृद्ध पिता की मौत हो गई थी. एमजी रोड थाना क्षेत्र के अहिल्या मार्ग में रहने वाले 60 वर्षीय सुनील नामक व्यक्ति की शराब की बात को लेकर हुए विवाद के बाद उसके बेटे ने हत्या कर दी थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बाप-बेटे साथ में शराब पी रहे थे : पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे हितेश की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को भंडारी ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों शराब पी रहे थे. इसी दौरान छोटी सी बात पर पिता ने हितेश को चांटा मार दिया, जिसके बाद शराब के नशे में हितेश ने अपने पिता की हत्या कर दी. संतोष सिंह,थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है.

इंदौर। जिला हॉस्पिटल में रिक्शा चालक मदन सोलंकी क्षेत्र में ही रहने वाली महिला को डिलीवरी के लिए लेकर पहुंचा. उसके साथ परिजन भी थे. जब वह जिला हॉस्पिटल में महिला को लेकर पहुंचा तो कोई भी वार्ड बॉय या अन्य हॉस्पिटल के कर्मचारी मौजूद नहीं था. इधर, महिला को ऑटो रिक्शा में काफी दर्द होने लगा. इसके बाद उसने ऑटो रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दे दिया. गंभीर स्थिति को देखते हुए ऑटो चालक रिक्शे को हॉस्पिटल के अंदर ही ले गया और जहां पर वार्ड था, उसके बाहर ले जाकर खड़ी कर दी. इसके बाद हॉस्पिटल में मौजूद कर्मचारियों ने महिला की सुध ली और उसका ट्रीटमेंट शुरू किया.

अपने पिता का हत्यारा बेटा गिरफ्तार : इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में रंगपंचमी के दिन बेटे ने पिता की मामूली बात को लेकर हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने काफी तलाश करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी बेटे हितेश ने बेरहमी से अपने पिता को ईंट से सिर में वार कर घायल कर दिया था. उपचार के दौरान वृद्ध पिता की मौत हो गई थी. एमजी रोड थाना क्षेत्र के अहिल्या मार्ग में रहने वाले 60 वर्षीय सुनील नामक व्यक्ति की शराब की बात को लेकर हुए विवाद के बाद उसके बेटे ने हत्या कर दी थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बाप-बेटे साथ में शराब पी रहे थे : पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे हितेश की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को भंडारी ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों शराब पी रहे थे. इसी दौरान छोटी सी बात पर पिता ने हितेश को चांटा मार दिया, जिसके बाद शराब के नशे में हितेश ने अपने पिता की हत्या कर दी. संतोष सिंह,थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.