इंदौर। शहर की विजय नगर पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में एक प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि इंदौर की रहने वाली एक युवती नौकरी करने के लिए हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी में गई थी. उसी दौरान वहां पर एक वर्ग विशेष के युवक से उसकी जान पहचान हो गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद युवक ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
युवती के पिता ने की शिकायत : पुलिस ने शिकायत के अनुसार सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैयद इम्तियाज नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है. युवती के पिता द्वारा पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि इम्तियाज द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. साथ ही पूरे परिवार के धर्म परिवर्तन की बात भी कही. उसने ₹2 लाख की मांग भी की. नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी तक दी गई. पुलिस का कहना है कि इस मामले में युवती है बयान अहम हैं. उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें...
|
दिव्यांग ने किया सुसाइड : इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाला दिव्यांग मोहन के साथ पुलिस ने कथित रूप से बदसलूकी की तो उसने सुसाइड कर लिया है. युवक ने व्हाट्सएप सारी व्यथा लिखी है. इसमें लिखा है कि सब इंस्पेक्टर आमोद ने उससे अभद्रता की है. उसे बिना शिकायत सुने थाने से भगा दिया. परिजनों ने उसके मोबाइल फोन को चेक किया तो उसमें उसने सुसाइड के कारणों का जिक्र किया. वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.