ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर की युवती से शादी के बाद धर्मांतरण का बनाया दबाव, हैदराबाद का सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार - शादी के बाद धर्मांतरण का दबाव

इंदौर की युवती ने हैदराबाद में दूसरे धर्म के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर ली. इसके बाद युवक ने उसे धर्म परिवर्तन के लिए परेशान किया. इंदौर पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ जारी है.

Indore Crime News
इंदौर की युवती से शादी के बाद धर्मांतरण का बनाया दबाव
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 5:55 PM IST

इंदौर की युवती से शादी के बाद धर्मांतरण का बनाया दबाव

इंदौर। शहर की विजय नगर पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में एक प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि इंदौर की रहने वाली एक युवती नौकरी करने के लिए हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी में गई थी. उसी दौरान वहां पर एक वर्ग विशेष के युवक से उसकी जान पहचान हो गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद युवक ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवती के पिता ने की शिकायत : पुलिस ने शिकायत के अनुसार सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैयद इम्तियाज नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है. युवती के पिता द्वारा पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि इम्तियाज द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. साथ ही पूरे परिवार के धर्म परिवर्तन की बात भी कही. उसने ₹2 लाख की मांग भी की. नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी तक दी गई. पुलिस का कहना है कि इस मामले में युवती है बयान अहम हैं. उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

दिव्यांग ने किया सुसाइड : इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाला दिव्यांग मोहन के साथ पुलिस ने कथित रूप से बदसलूकी की तो उसने सुसाइड कर लिया है. युवक ने व्हाट्सएप सारी व्यथा लिखी है. इसमें लिखा है कि सब इंस्पेक्टर आमोद ने उससे अभद्रता की है. उसे बिना शिकायत सुने थाने से भगा दिया. परिजनों ने उसके मोबाइल फोन को चेक किया तो उसमें उसने सुसाइड के कारणों का जिक्र किया. वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

इंदौर की युवती से शादी के बाद धर्मांतरण का बनाया दबाव

इंदौर। शहर की विजय नगर पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में एक प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि इंदौर की रहने वाली एक युवती नौकरी करने के लिए हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी में गई थी. उसी दौरान वहां पर एक वर्ग विशेष के युवक से उसकी जान पहचान हो गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद युवक ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवती के पिता ने की शिकायत : पुलिस ने शिकायत के अनुसार सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैयद इम्तियाज नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है. युवती के पिता द्वारा पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि इम्तियाज द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. साथ ही पूरे परिवार के धर्म परिवर्तन की बात भी कही. उसने ₹2 लाख की मांग भी की. नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी तक दी गई. पुलिस का कहना है कि इस मामले में युवती है बयान अहम हैं. उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

दिव्यांग ने किया सुसाइड : इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाला दिव्यांग मोहन के साथ पुलिस ने कथित रूप से बदसलूकी की तो उसने सुसाइड कर लिया है. युवक ने व्हाट्सएप सारी व्यथा लिखी है. इसमें लिखा है कि सब इंस्पेक्टर आमोद ने उससे अभद्रता की है. उसे बिना शिकायत सुने थाने से भगा दिया. परिजनों ने उसके मोबाइल फोन को चेक किया तो उसमें उसने सुसाइड के कारणों का जिक्र किया. वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.