इंदौर। शहर में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस महामारी से लड़ने में जुटा हुआ है. लगातार बढ़ रहे महामारी के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने जिले की सीमाएं सील कर दी हैं, इस दौरान बिना इजाजत के किसी भी तरह की गाड़ियों की एंट्री पर प्रतिंबध होगा.
शहर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा एहतियातन ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में पश्चिम क्षेत्र में खरगोन, धार, बड़वानी और खंडवा की ओर जाने वाले रास्तों की सीमा को सील किया गया है. ताकि किसी भी तरह के अनाधिकृत वाहन और व्यक्तियों के प्रवेश को रोका जा सके.
सीमाएं सील हो जाने के बाद अति आवश्यक वस्तु के परिवहन में लगे वाहनों को अनुमति दिखाने पर प्रवेश दिया जाएगा. बिना अनुमति के किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा नहीं जिले की सीमा से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी.