इंदौर। लॉकडाउन तोड़ने वालों पर इंदौर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अब इंदौर पुलिस ने एक अलग पहल शुरू कर दी है. जिसके तहत एरोड्रम पुलिस थाने के आस-पास जो भी व्यक्ति लॉकडाउन तोड़ता है, ऐसे लोगों का वीडियो बनाकर पुलिसकर्मी ग्रुप में वायरल कर रही हैं.
अगर कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन तोड़ता है तो उस पर अजीबोगरीब कार्रवाई की जा रही है. पहले संबंधित व्यक्ति को पकड़ा जाता है और फिर उसका वीडियो बनाया जाता है. जिसके बाद वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया जाता है.
ऐसा करने के पीछे पुलिस का तर्क है कि इससे संबंधित व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होगी और वह आगे से लॉकडाउन को तोड़ने को कोशिश नहीं करेगा. बता दें, इंदौर पुलिस अलग-अलग तरह से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. वहीं कुछ जगह पर सख्ती से भी पेश आ रही है.