इंदौर। 1 जून से इंदौर में कलेक्टर ने कई तरह की राहत दी है, जिसके बाद इंदौर पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है. अब जहां पुलिस को अपराध के ग्राफ को कम करना है, वहीं दूसरी ओर संक्रमण को फैलने से भी रोकना है और शहरवासियों को अवेयर करना है. इसके लिए पुलिस ने अपने सिटीजन कॉप एप में कुछ परिवर्तन किए हैं. अब इस ऐप के माध्यम से कोरोना संक्रमण से किस तरह से बचा जा सकता है, उसकी जानकारी ली जा सकती है.
कैसे काम करता है सिटीजन कॉप
सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करने के बाद शहरवासी आसानी से कोरोना वायरस से किस तरह से बच सकते हैं, इसकी डजानकारी ले सकते हैं. इस ऐप में कई तरह की जानकारी दी गई है जिसमें प्रारंभिक तौर में सोशल डिस्टेंसिंग मुंह पर मास्क हाथों में ग्लब्स व अन्य 6 से 7 प्वाइंट और दिए गए हैं, जिनको अपनी जीवनशैली में अपनाकर शहरवासी कोरोना वायरस से बच सकते हैं.
केंद्र व राज्य सरकार के कई तरह के अवेयरनेस प्रोग्राम चला रही है. इसी क्रम में इंदौर पुलिस ने भी पहल की है. इसका किस तरह से असर होता है यह तो आने वाले समय में ही देखा जाएगा. लेकिन निश्चित तौर पर इंदौर पुलिस ने जो पहल की है उसका फायदा कई लोग उठा सकते हैं. इंदौर आज देश का हॉटस्पॉट बन चुका है, जो प्रशासन के लिए काफी परेशानी का विषय बना हुआ हैं.