इंदौर। नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के मामले में आरोपी प्यारे मियां के काले कारनामों की कहानी अब सबके सामने आ गई है. कभी एक न्यूज पेपर में पेस्टर जैसी मामूली नौकरी करने वाला आरोपी, कैसे खुद अखबार का मालिक बन गया और कुछ ही साल में उसने काली कमाई के जरिए करोड़ों की संपत्ति बना ली. उसने इसी काली कमाई और पत्रकारिता का रौब दिखाते हुए नाबालिग लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाया. प्यारे मियां ने भोपाल, इंदौर के साथ कई जगहों पर अय्याशी के अड्डे बना रखे थे. पुलिस इन अड्डों की तलाश कर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अब इंदौर पुलिस ने प्यारे मियां की संपत्ति की छानबीन शुरू कर दी है.
शहर में प्यारे मियां की संपत्ति मिलने की सूचना भी पुलिस को मिली है. जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो इंदौर पुलिस भी कार्रवाई करेगी. डीआईजी हरिनारायण चारी ने बताया कि, जांच एजेंसियां इनपुट जुटा रहीं हैं. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक लाला रामनगर पलासिया क्षेत्र में प्यारे मियां की संपत्ति मिली है. जिसका वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है. इसके अलावा चंदननगर थाना में भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें कथित तौर पर प्यारे मियां ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. पुलिस तमाम पहलुओं की जांच कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.