ETV Bharat / state

प्यारे मियां पर अब इंदौर पुलिस भी कसेगी शिकंजा, संपत्तियों की हो रही जांच - डीआईजी हरिनारायण चारी

भोपाल पुलिस के बाद अब इंदौर पुलिस नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के मामले में आरोपी प्यारे मियां पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. इंदौर में आरोपी की संपत्तियों की जांच की जा रही है. अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

pyare-mian
प्यारे मियां
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 5:10 PM IST

इंदौर। नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के मामले में आरोपी प्यारे मियां के काले कारनामों की कहानी अब सबके सामने आ गई है. कभी एक न्यूज पेपर में पेस्टर जैसी मामूली नौकरी करने वाला आरोपी, कैसे खुद अखबार का मालिक बन गया और कुछ ही साल में उसने काली कमाई के जरिए करोड़ों की संपत्ति बना ली. उसने इसी काली कमाई और पत्रकारिता का रौब दिखाते हुए नाबालिग लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाया. प्यारे मियां ने भोपाल, इंदौर के साथ कई जगहों पर अय्याशी के अड्डे बना रखे थे. पुलिस इन अड्डों की तलाश कर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अब इंदौर पुलिस ने प्यारे मियां की संपत्ति की छानबीन शुरू कर दी है.

डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र

शहर में प्यारे मियां की संपत्ति मिलने की सूचना भी पुलिस को मिली है. जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो इंदौर पुलिस भी कार्रवाई करेगी. डीआईजी हरिनारायण चारी ने बताया कि, जांच एजेंसियां इनपुट जुटा रहीं हैं. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक लाला रामनगर पलासिया क्षेत्र में प्यारे मियां की संपत्ति मिली है. जिसका वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है. इसके अलावा चंदननगर थाना में भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें कथित तौर पर प्यारे मियां ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. पुलिस तमाम पहलुओं की जांच कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के मामले में आरोपी प्यारे मियां के काले कारनामों की कहानी अब सबके सामने आ गई है. कभी एक न्यूज पेपर में पेस्टर जैसी मामूली नौकरी करने वाला आरोपी, कैसे खुद अखबार का मालिक बन गया और कुछ ही साल में उसने काली कमाई के जरिए करोड़ों की संपत्ति बना ली. उसने इसी काली कमाई और पत्रकारिता का रौब दिखाते हुए नाबालिग लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाया. प्यारे मियां ने भोपाल, इंदौर के साथ कई जगहों पर अय्याशी के अड्डे बना रखे थे. पुलिस इन अड्डों की तलाश कर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अब इंदौर पुलिस ने प्यारे मियां की संपत्ति की छानबीन शुरू कर दी है.

डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र

शहर में प्यारे मियां की संपत्ति मिलने की सूचना भी पुलिस को मिली है. जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो इंदौर पुलिस भी कार्रवाई करेगी. डीआईजी हरिनारायण चारी ने बताया कि, जांच एजेंसियां इनपुट जुटा रहीं हैं. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक लाला रामनगर पलासिया क्षेत्र में प्यारे मियां की संपत्ति मिली है. जिसका वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है. इसके अलावा चंदननगर थाना में भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें कथित तौर पर प्यारे मियां ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. पुलिस तमाम पहलुओं की जांच कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 21, 2020, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.