इंदौर। कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण भारत के कई हिस्सों में प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. आवागमन की सुविधा बंद होने के कारण मजदूर पैदल चलने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में भीषण गर्मी में भी कई मजदूर नंगे पैर कई किलोमीटर तक चल रहे हैं. इसी परेशानी को देखते हुए कई समाजसेवी और शासन सहित कई लोग इनकी सहायता कर रहे हैं. एक ऐसे ही समाजसेवी के रूप में इंदौर राउ थाने का पूरा स्टाफ और थाना प्रभारी उन गरीब मजदूरों के लिए खड़ा नजर आया.
राउ थाने से लगे हुए हाइवे से कई किलोमीटर प्रवासी मजदूर पैदल चलकर तय कर रहे हैं. जिनके लिए राऊ थाना प्रभारी ने पैरों में चप्पल जूते और पानी सहित भोजन की व्यवस्था की है, तो वहीं गर्भवती महिलाओं को छोटे बच्चों को पर्याप्त वाहनों में बैठाकर कुछ किलोमीटर दूर तक छुड़वाया भी गया है. राउ थाने ने यह पूरी समाज सेवा अपने वेतन में से पैसे देकर की है, जिससे की पुलिस विभाग का एक नया चेहरा सामने आया है. इंदौर के बायपास पर इस तरह की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं जिसमें की कई मजदूर सिर पर बोझ उठाए पैदल चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.