ETV Bharat / state

दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े अंतरराष्ट्रीय तस्कर की तलाश में जुटी इंदौर पुलिस - liquor smuggling business

दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय बुकी अनिल जय सिंघानी की पांच राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं इंदौर पुलिस लगातार आरोपी अनिल की तलाश में जुटी हुई है.

International smuggler Anil Jai Singhani
अंतरराष्ट्रीय तस्कर अनिल जय सिंघानी
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 5:19 PM IST

इंदौर। क्रिकेट सट्टे का धंधा मंदा पढ़ने के बाद दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय बुकी अनिल जय सिंघानी शराब तस्करी के धंधे में उतर आया है. हरियाणा से धार, झाबुआ, अलीराजपुर के रास्ते अवैध शराब गुजरात और महाराष्ट्र पहुंचाने के मामले में इसकी भूमिका सामने आई है. धामनोद पुलिस ने जनवरी में लगभग पचास लाख रुपए की शराब से भरा ट्रक जब्त किया है. आरोपियों में एक अनिल जय सिंघानी फरार है, जिसकी तलाश गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, असम के साथ अब मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस भी कर रही है.

अंतरराष्ट्रीय तस्कर अनिल जय सिंघानी

पांच राज्यों की पुलिस कर रही है तलाश

आरोपी अंतरराष्ट्रीय बुकी अनिल जय सिंघानी को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपने चार्ज शीट में तस्करी में शामिल होने और साजिश रचने का आरोपी बनाया है. बताया जा रहा है कि शराब पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली तो खुलासा हुआ कि अनिल गिरफ्तार हुए बाकी आरोपियों के लगातार संपर्क में रहा है. इसके बाद पुख्ता हुआ कि वह अवैध शराब के नेटवर्क से जुड़ा है और इस जोन में भी उसकी गतिविधियां चल रहीं है.

अब तक आरोपी पुलिस से दूर

दाऊद गैंग से जुड़े अंतरराष्ट्रीय बुकी मुकेश शर्मा के सहयोगी अनिल जय सिंघानी पर पांच राज्यों में 18 से ज्यादा मामले दर्ज है. जिसके खिलाफ करीब 2015 से मामला दर्ज है. जब राजकोट में दो हजार करोड़ के क्रिकेट सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में इसके खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की गई, तो 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में भी इसकी भूमिका पाई गई. जिसकी पांच राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है, इसके बावजूद आरोपी अनिय पुलिस के चंगुल से दूर है. वहीं ईडी को भी इस पूरे मामले में जानकारी दे दी गई है.

इंदौर पुलिस कर रही तलाश

इंंदौर पुलिस इसे एक टास्क के रूप में ले रही है, जिसके लिए कई टीमें लगातार अनिल जय सिंघानी को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दे रही है. इंदौर पुलिस को विश्वास है कि जिस तहर से उसने पहले मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी और कई आरोपियों को पकड़ा है, उसी तरह इस अंतरराष्ट्रीय आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

इंदौर। क्रिकेट सट्टे का धंधा मंदा पढ़ने के बाद दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय बुकी अनिल जय सिंघानी शराब तस्करी के धंधे में उतर आया है. हरियाणा से धार, झाबुआ, अलीराजपुर के रास्ते अवैध शराब गुजरात और महाराष्ट्र पहुंचाने के मामले में इसकी भूमिका सामने आई है. धामनोद पुलिस ने जनवरी में लगभग पचास लाख रुपए की शराब से भरा ट्रक जब्त किया है. आरोपियों में एक अनिल जय सिंघानी फरार है, जिसकी तलाश गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, असम के साथ अब मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस भी कर रही है.

अंतरराष्ट्रीय तस्कर अनिल जय सिंघानी

पांच राज्यों की पुलिस कर रही है तलाश

आरोपी अंतरराष्ट्रीय बुकी अनिल जय सिंघानी को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपने चार्ज शीट में तस्करी में शामिल होने और साजिश रचने का आरोपी बनाया है. बताया जा रहा है कि शराब पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली तो खुलासा हुआ कि अनिल गिरफ्तार हुए बाकी आरोपियों के लगातार संपर्क में रहा है. इसके बाद पुख्ता हुआ कि वह अवैध शराब के नेटवर्क से जुड़ा है और इस जोन में भी उसकी गतिविधियां चल रहीं है.

अब तक आरोपी पुलिस से दूर

दाऊद गैंग से जुड़े अंतरराष्ट्रीय बुकी मुकेश शर्मा के सहयोगी अनिल जय सिंघानी पर पांच राज्यों में 18 से ज्यादा मामले दर्ज है. जिसके खिलाफ करीब 2015 से मामला दर्ज है. जब राजकोट में दो हजार करोड़ के क्रिकेट सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में इसके खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की गई, तो 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में भी इसकी भूमिका पाई गई. जिसकी पांच राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है, इसके बावजूद आरोपी अनिय पुलिस के चंगुल से दूर है. वहीं ईडी को भी इस पूरे मामले में जानकारी दे दी गई है.

इंदौर पुलिस कर रही तलाश

इंंदौर पुलिस इसे एक टास्क के रूप में ले रही है, जिसके लिए कई टीमें लगातार अनिल जय सिंघानी को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दे रही है. इंदौर पुलिस को विश्वास है कि जिस तहर से उसने पहले मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी और कई आरोपियों को पकड़ा है, उसी तरह इस अंतरराष्ट्रीय आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 13, 2020, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.