ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस ने ढूंढ कर लोगों को लौटाए 130 गुम हुए मोबाइल फोन - इंदौर क्राइम ब्रांच

खोए हुए मोबाइल की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने सिटीजन कॉप मोबाइल ऐप की मदद से 130 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले. जिसके बाद इंदौर आईजी ने जिन लोगों के फोन चोरी हुए थे उन्हें वापस लौटाए.

Police returned the missing phones to the people
पुलिस ने लोगों को लौटाए गुम हुए फोन
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:30 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 7:38 AM IST

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने सिटीजन कॉप ऐप से मिली शिकायतों पर कार्रवाई कर चोरी हुए तकरीबन 130 मोबाइल फोन को बरामद कि या है. साथ ही जिन आवेदकों के मोबाइल फोन चोरी हुए थे उन्हें उनके मोबाइल फोन सौंपे. इंदौर क्राइम ब्रांच ने चोरी हुए मोबाइल फोन मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों समेत मुंबई, बिहार, झांसी, उड़ीसा इलाहबाद और हरियाणा से बरामद किए हैं.

पुलिस ने लौटाए गुम हुए मोबाइल फोन

करोड़ों के चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद

दरसअल साल 2020-21 में गुम हुए मोबाइल की शिकायतों में 3168 मोबाइल फोन की शिकायत की गई थी. जिन्हे थानों व पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से बरामद किया है. पकड़े गए फोनों की कीमत लगभग करोड़ों रूपये बताई जा रही है. जिनमें वन प्लस, सेमसंग, रेडमी, vivo, oppo आदि कंपनियों के महंगे फोन शामिल है.

सिटीजन कॉप एप्लिकेशन के माध्यम से पुलिस ने ढूढें गुम मोबाइल

आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही सिटीजन कॉप एप्लीकेशन वास्तव में एक एंड्रॉइड फोन एप्लिकेशन है. जिसे आमजन द्वारा गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर के अलावा अन्य महत्वपर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाईन शिकायत और पुलिस तक सूचना पहुंचाई जा सकती है. या फिर किसी वस्तु के चोरी होने पर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है. मोबाईल फोन और अन्य वस्तु के गुम हो जाने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है. जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत की रिपोर्ट से सबंधित रसीद प्राप्त होती है. जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने , और नई सिम प्राप्त करने के लिये कर सकता है.

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने सिटीजन कॉप ऐप से मिली शिकायतों पर कार्रवाई कर चोरी हुए तकरीबन 130 मोबाइल फोन को बरामद कि या है. साथ ही जिन आवेदकों के मोबाइल फोन चोरी हुए थे उन्हें उनके मोबाइल फोन सौंपे. इंदौर क्राइम ब्रांच ने चोरी हुए मोबाइल फोन मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों समेत मुंबई, बिहार, झांसी, उड़ीसा इलाहबाद और हरियाणा से बरामद किए हैं.

पुलिस ने लौटाए गुम हुए मोबाइल फोन

करोड़ों के चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद

दरसअल साल 2020-21 में गुम हुए मोबाइल की शिकायतों में 3168 मोबाइल फोन की शिकायत की गई थी. जिन्हे थानों व पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से बरामद किया है. पकड़े गए फोनों की कीमत लगभग करोड़ों रूपये बताई जा रही है. जिनमें वन प्लस, सेमसंग, रेडमी, vivo, oppo आदि कंपनियों के महंगे फोन शामिल है.

सिटीजन कॉप एप्लिकेशन के माध्यम से पुलिस ने ढूढें गुम मोबाइल

आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही सिटीजन कॉप एप्लीकेशन वास्तव में एक एंड्रॉइड फोन एप्लिकेशन है. जिसे आमजन द्वारा गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर के अलावा अन्य महत्वपर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाईन शिकायत और पुलिस तक सूचना पहुंचाई जा सकती है. या फिर किसी वस्तु के चोरी होने पर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है. मोबाईल फोन और अन्य वस्तु के गुम हो जाने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है. जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत की रिपोर्ट से सबंधित रसीद प्राप्त होती है. जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने , और नई सिम प्राप्त करने के लिये कर सकता है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.