इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में गाड़ी टकराने की बात को लेकर एक युवक ने बदमाशों को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद दोनों बदमाशों ने मिलकर युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसके आधार पर पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. जिन पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है.
गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद और मारा चाकू: मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र का है. हीरा नगर थाना क्षेत्र में रविवार को रितेश जाधव की गाड़ी से आरोपी प्रथम और विक्की की गाड़ी टकरा गई थी. जिसको लेकर पहले रितेश यादव ने प्रथम और विक्की की पिटाई कर दी. उसके बाद जब विवाद बढ़ा तो प्रथम व विक्की के साथ मौजूद एक अन्य आरोपी ने रितेश पर चाकू से हमला किया. जिसके बाद रितेश की मौत हो गई. यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस घटना के बाद आरोपी प्रथम और विक्की मौके से फरार हो गए.
क्राइम से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़िए |
आरोपियों पर 10 हजार का इनाम: वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी प्रथम व विक्की लगातार पुलिस की कार्रवाई से बचते नजर आ रहे हैं और फरार चल रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने ₹10000 का इनाम भी घोषित किया है. वहीं उनकी संपत्तियों की भी जांच पड़ताल के लिए इंदौर नगर निगम को पत्र लिखा है. कहा जा रहा है कि आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर पुलिस अतिक्रमण की कार्रवाई भी कर सकती है. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापामार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.