इंदौर। पुलिस लगातार विभिन्न तरह के आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ आरोपियों के द्वारा क्षेत्र में चोरी और डकैती की योजना बनाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.
चोरी का प्लान बना रहे थे चोर
तेजाजी नगर पुलिस ने शक के बिनाह पर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का मानना है कि युवक आधी रात को सुनसान जगह पर बैठकर क्षेत्र में चोरी और डकैती की योजना बना रहे थे. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली तो घेराबंदी कर युवकों को गिरफ्तार किया गया. काफी बारीकी से पूछताछ के बाद आरोपियों ने पुलिस को कई तरह की जानकारी दी.
मुखबिर की सूचना पर पकड़े आरोपी
दरअसल बीती रात पुलिस को मुखबिर ने सूचना मिली थी कि सिद्धि विनायक गेट के पास खंडवा रोड पर कुछ संदिग्ध युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे हैं. पुलिस की टीम ने घेराबंदी की और युवकों को पकड़ा तो उनके पास से सब्बल, पाने और व अन्य हथियार बरामद किए गए. पुलिस युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. अब तक कुछ युवक पहले से चोरी जैसे अपराधों में लिप्त पाए गए हैं.
अनलॉक होते ही वारदातों में हुई बढ़ोत्तरी
कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले काफी दिनों से इंदौर में पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाते हुए विभिन्न जगहों पर चेकिंग प्वाइंट लगाया था. जिसके कारण आपराधिक किस्म के युवक और बदमाश घरों में दुबके हुए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे Indore शहर अनलॉक होता ही नजर आ रहा हैं.
दो पहिए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच बाइक सहित दो आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़ा गया आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की ,पूछताछ पूरी होने के बाद पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और पेश करने के बाद पांचों युवकों को कोर्ट ने जेल पहुंचा दिया।