इंदौर। जूनी इंदौर क्षेत्र में पिछले दिनों एक कार्गो के गोडाउन से सामान से भरी हुईं गठाने चोरी हुई थीं. चोरी गए माल की कीमत 5 लाख रूपए थी. जिसके बाद पुलिस ने चोरी करने वालों की तलाश की तो पुलिस को मंडी में काम करने वाले एक हम्माल की सूचना चोरी करने में लगी. जब पूछताछ की गई तो दो अन्य और साथियों का चोरी करने में नाम सामने आया था. पुलिस ने चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर चोरी की गईं गठानें जब्त की हैं.
तेजाजी नगर चोरी में भी पकड़े गए 4 आरोपी
इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र की कॉलोनी में एक बड़ी चोरी की घटना की योजना बनाते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हे आरोपियों के कब्जे से लूट की घटना में उपयोग होने वाले औजार,एक ऑटो रिक्शा जब्त की है. आरोपियों से पुलिस ने पिछले समय हुई एटीएम की घटना को भी अंजाम देना कबूला है.
नकली घी बेचने वाला मुख्य आरोपी पकड़ गया
इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने खाद विभाग की सूचना पर फरवरी के महीने में नकली घी बेचने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसमें से दो आरोपियों को पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया था, वहीं मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. आज पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी अपनी गिरफ्त में लिया है, जिससे पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.