इंदौर। स्मार्टसिटी इंदौर में पठान फिल्म के विरोध के दौरान आपत्तिजनक नारे चलते शहर का माहौल बिगड़ गया है. विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य संगठनों ने इंदौर में कल सांप्रदायिक उन्माद फैलने की आशंका जताई है. इतना ही नहीं बजरंग दल के तन्नू शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा का अभियान भी चल रहा है.
बजरंग दल के 4 लोग भेजे जा चुके हैं जेलः दरअसल 25 जनवरी को इंदौर के कस्तूर टॉकीज के पास पठान फिल्म के विरोध के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी की जा रही थी. इसी बीच किसी कार्यकर्ता द्वारा लगाया गया आपत्तिजनक नारा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वायरल नारे के वीडियो के बाद इंदौर का मुस्लिम समाज उग्र हो गया था. लिहाजा बजरंग दल के तन्नू शर्मा के खिलाफ FIR कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में चंदननगर थाने पहुंचकर घेराव किया था. इसके बाद पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देश पर बजरंग दल के पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. आज बजरंग के 4 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर किया था. वहां से अदालत के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया.
तन्नू शर्मा के खिलाफ सिर तन से जुदा का नाराः गुरुवार को इस मामले में फिर मुस्लिम समुदाय द्वारा सोशल मीडिया पर बजरंग दल के जिला संयोजक तन्नू शर्मा के खिलाफ सिर तन से जुदा करने का अभियान चलाया जा रहा था. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रांतीय मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने चर्चा के दौरान कहा है कि जिस प्रकार महू देवास एवं अन्य इलाकों में घटनाएं हुई हैं. उसी तरह इंदौर में भी उन्माद फैल सकता है. अब उन्होंने मांग की है कि इस तरह की बयानबाजी और नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. विश्वकर्मा कहा कि जिस तरह तन्नू शर्मा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं और हत्या की धमकी दे रहे हैं वह बहुत आपत्तिजनक है. जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा.