इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक बच्चे का अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. क्रेशर कारोबारी और जितेन सिंह चौहान के मासूम बेटे की हत्या के मामले में पकड़ाए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसी बीच पुलिस ने इस हत्याकांड में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसको घटना की पूरी जानकारी थी. लेकिन उसने राज छुपाए रखे. एसपी भगवान सिंह विर्दे ने बताया कि आरोपी विक्रांत और रितिक से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उस रूट को भी देखा, जहां से आरोपी बच्चे को अगवा कर कर ले गए थे.
सिम बेचने वाला हिरासत में : पुलिस ने उज्जैन से एक सिम बेचने वाले को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. फ्रीगंज क्षेत्र में रहने वाले इस युवक ने बताया कि उसने सिम उपलब्ध करवाई थी. हत्याकांड के बाद उसने सिम तोड़कर फेंक दी थी. टूटी हुई सिम को भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में ऋतिक के नाबालिग भाई के खिलाफ धारा 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है. उसको घटना के बारे में सारी जानकारी थी. उसने बच्चे को साथ में ले जाते हुए भी देखा था लेकिन परिजनों को कुछ नहीं बताया. पुलिस ने उसके खिलाफ भी करवाई की है.
Indore Crime News: बच्चे के हत्यारों को नहीं है अफसोस, डेढ़ महीने पूर्व बनाई थी मारने की योजना
करंट लगने से युवक की मौत : इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में मजदूरी का काम करने वाले युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक का नाम राजेश है. जिसकी उम्र लगभग 40 वर्षहै. जहां वो काम करता था वहां किसी तरह के कोई सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे. जिसके कारण अचानक से करंट लगा. करंट इतना तेज था कि मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी तरफ, नासिक से इंदौर में नौकरी की तलाश में आए एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. विजयनगर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम धनंजय पिता अशोक जाता है. वह मूल रूप से नासिक का रहने वाला था.