इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी, परीक्षाओं में हो रही देरी, रिव्यू रिवैल्युएशन की फीस सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर एनएसयूआई ने परिसर का घेराव किया. इस दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. जैसे ही प्रदर्शनकारी मुख्य गेट पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस व एनएसयूआई कार्यकर्ता के बीच झूमाझटकी हुई.
पुलिस ने लाठियां भाजीं : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया. यहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. वाटर कैनन के उपयोग और लाठीचार्ज करने का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें : पुलिस के वाटर कैनन व लाठीचार्ज के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. एनएसयूआई नेताओं ने प्रशासन और सरकार पर छात्रों पर बर्बरता करने का आरोप लगाया. एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित पटेल ने कहा कि शिवराज सरकार ने प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों के साथ मारपीट की. छात्रों की मांगें सुने बिना ही उन पर लाठियां भांजी गईं. सरकार दलित और छात्रों को दबाने का काम कर रही है. जब तक छात्रों की समस्याएं हल नहीं होंगी, एनएसयूआई लगातार विरोध करती रहेगी.