इंदौर। जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बिग बॉस 16 के विनर एवं मशहूर रैपर एमसी स्टैन के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन जब कार्यक्रम की जानकारी करणी सेना के कार्यकर्ताओं को लगी. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हंगामा करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये है मामलाः आपको बता दें कि थाना क्षेत्र में 17 मार्च को बिग बॉस 16 के विनर एवं मशहूर रैपर एमसी स्टैन का एक कार्यक्रम होना था. लेकिन जैसे ही करणी सेना के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम होने के बारे में लगी, तो वे बड़ी संख्या मौके पर पहुंचे. करणी सेना ने पहले होटल संचालक सहित अन्य लोगों को हिदायत दी कि कार्यक्रम बंद कराएं. लेकिन हिदायत के बाद भी कार्यक्रम चलता रहा. इस दौरान करणी सेना ने जमकर बवाल कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से तीतर बितर किया. इस हंगामे का वीडियो और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने मामला किया दर्जः इस मामले में जांच अधिकारी कैलाश मकवाना ने बताया कि ''रैपर एमसी स्टैन के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की है. इसकी शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर 2 व्यक्तियों को नामजद कर लिया है और बाकि लोगों की पहचान की जा रही है''.