इंदौर। जिला पुलिस ने नायब तहसीलदार राधा महंत के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. राधा पर सिमरोल थाना क्षेत्र के चिकली गांव निवासी फरियादी के जाति प्रमाण पत्र में हेरफेर कर उसकी जमीन से संबंधित धोखाधड़ी करने का आरोप है. एसडीएम द्वारा जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
पद का दुरुपयोग किया: एडिशनल डीसीपी शशिकांत कनकने ने बताया कि नायब तहसीलदार के पद का दुरुपयोग करते हुए जाति प्रमाण पत्र में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी राधा महंत को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
धमकी देकर किया दुष्कर्मः इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके मकान मालिक के बेटे ने धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी के पास उसके आपत्तिजनक फोटो हैं. एक दिन उसने घर में घुसकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और धमकी दी कि महिला ने यदि इस बात का जिक्र किसी से किया तो अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देगा. इसके बाद वह डरा-धमकाकर बार-बार ऐसा करता रहा. परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत हीरा नगर थाना में की.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
आरोपी का मोबाइल भी जब्त: थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने बताया कि पीड़िता की ओर से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.