इंदौर। 28 जून को इंदौर में 1 हजार नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) का स्टाफ सामूहिक अवकाश पर रहेगा. 12 सूत्रीय मांगों को लेकर यह विरोध जताया जाएगा. नर्सेस एसोसिएशन ने चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वह 30 जून से सामूहिक हड़ताल (Strike) पर चले जाएंगे. इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के नाम नर्सेस एसोसिएशन ने इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) को ज्ञापन (Memorandum) भी सौंपा है.
- अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
इस बार नर्सेस एसोसिएशन आर-पार की लड़ाई के मूड में है. संभागीय नर्सेस एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल जादौन ने इसके साफ संकेत दे दिए हैं. उनका कहना है कि अभी तक एसोसिएशन की तरफ से बिना काम को प्रभावित किए विरोध दर्ज कराया जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब नर्सेस एसोसिएशन मजबूती के साथ अपनी बात रखेगा.
28 जून को जिले के 1 हजार नर्सेस एसोसिएशन का स्टाफ सामूहिक अवकाश पर रहेगा. अगर इस बीच मध्यप्रदेश शासन द्वारा हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो 30 जून से सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे. इस दौरान मरीजों के स्वास्थ्य संबंधित परेशानी की जवाबदारी केवल राज्य सरकार की होगी. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में नर्सेस एसोसिएशन ने अभूतपूर्व काम किया है, लेकिन शासन के गैर जिम्मेदाराना रवैए के चलते हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर हो गए हैं.
-राहुल जादौन, अध्यक्ष, संभागीय नर्सेस एसोसिएशन
कलेक्टर ऑफिस के बाहर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सीएम के नाम ज्ञापन सौंप दी ये चेतावनी
- क्या है नर्सेस एसोसिएशन की मांग ?
नर्सेस एसोसिएशन ने मांग (Demands of Nurses Association) की है कि कोरोना काल में शहीद हुईं नर्सों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) दी जाए. साथ ही 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा पदक से सम्मानित भी किया जाए. कोरोना काल में शासन ने घोषणा की थी कि कोविड-19 में नर्सों को सम्मानित करते हुए उन्हें दो अग्रिम दो वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा. 2018 के भर्ती नियमों में संशोधन की मांग भी नर्सेस एसोसिएशन ने की है. कोरोना काल में जिन नर्स को अस्थाई रूप से भर्ती किया गया था, उन्हें भी नियमित करने की मांग नर्सेस एसोसिएशन ने की है. नर्सेस एसोसिएशन ने समान कार्य के लिए समान वेतन और वर्षों से लंबित पदोन्नति सूची को दोबारा शुरू करने की मांग की है.