इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में केरल से नगर निगम कमिश्नर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक होने के कारण मौत हुई है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. नगर निगम कमिश्नर के परिजनों को पुलिस ने सूचना भेज दी है. मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. Death Of Kerala Commissioner
होटल के कमरे में मृत मिले : कनाडिया थाना क्षेत्र के एक होटल में केरल के नगर निगम के कमिश्नर साजिद कुमार आए हुए थे. इसी दौरान जब वह देर रात अपने होटल में गए और सुबह जब काफी देर तक वह अपने रूम से नहीं निकले तो होटल के कर्मचारियों ने जाकर देखा. वह अपने बेड पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे. इसके बाद होटल प्रबंधन ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. कनाडिया पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया. Death Of Kerala Commissioner
ये खबरें भी पढ़ें...
|
परिजनों को सूचना भेजी : इंदौर में स्वच्छता अभियान के तहत जो काम हुए हैं, वही देखने के लिए और इसकी ट्रेनिंग को लेकर वह यहां आए हुए थे. यहां पर उन्होंने विभिन्न जगहों पर ट्रेनिंग ली. इसके बाद देर रात होटल में रेस्ट करने के लिए पहुंचे. लेकिन अल सुबह उनके मौत की जानकारी होटल प्रबंधन ने पुलिस को दी. केरल में रहने वाले उनके परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. पुलिस जांच अधिकारी योगेश ने बताया कि मामले की हर बिंदु से जांच की जा रही है. Death Of Kerala Commissioner